Paris Olympics 2024: अब गोल्ड पर निशाना लगाने उतरेंगे राइफल शूटर, जानिए तीसरे दिन कौन-कौन से भारतीय एथलीट करेंगे मुकाबला

Paris Olympics: आज भारत के लिए पदक की दावेदारी रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता पेश करेंगे. पुरुष हॉकी टीम अर्जेंटीना का मुकाबला करेगी.

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • दूसरे दिन भाकर ने जीता मेडल
  • अब बाबूता, जिंदल ठोकेंगे गोल्ड का दावा

मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के दूसरे दिन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इस आयोजन में भारत का खाता खोल दिया. मनु ने न सिर्फ अपने करियर का पहला ओलंपिक मेडल जीता, बल्कि शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतने का भारत का 12 साल लंबा इंतजार भी खत्म कर दिया. आयोजन के तीसरे दिन मनु एक बार फिर शूटिंग रेंज में उतरेंगी. आज यानी सोमवार को मनु और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह भी इसी आयोजन में बतौर टीम उतरेंगे. 

तीसरे दिन दो मेडल की उम्मीद 
आज भारत के लिए पदक की दावेदारी रमिता जिंदल (Ramita Jindal) और अर्जुन बाबूता ((Arjun Babuta) पेश करेंगे. बाबूता 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल में उतरेंगे. रमिता महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता के फाइनल में उतरेंगी. पृथ्वीराज टोंडाइमान ट्रैप मेन्स के क्वालीफिकेशन राउंड में हिस्सा लेंगे. बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी भी एक्शन में होगी. 

अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय हॉकी टीम अर्जेंटीना से भिड़ेगी. धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण रमेश जाधव तीरंदाजी पुरुष टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में हिस्सा लेंगे. 

पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन के लिए भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है:

दोपहर 12 बजे 
बैडमिंटन: पुरुष युगल ग्रुप स्टेज - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस/मार्विन सीडेल (जर्मनी)

दोपहर 12:45 बजे 
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम योग्यता - सरबजोत सिंह/मनु भाकर, अर्जुन सिंह चीमा/रिदम सांगवान

दोपहर 1 बजे 
शूटिंग: ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड - पृथ्वीराज टोंडाइमान

दोपहर 1 बजे - मेडल राउंड 
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल - रमिता जिंदल

दोपहर 3:30 बजे - मेडल राउंड 
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल - अर्जुन बाबूता

शाम 4:15 बजे 
हॉकी: पुरुष पूल बी - भारत बनाम अर्जेंटीना

शाम 5:30 बजे 
बैडमिंटन: पुरुष एकल ग्रुप स्टेज - लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरागी (बेल्जियम)

शाम 6:31 बजे 
तीरंदाजी: पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल - धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण रमेश जाधव

शाम 7:40 बजे 
तीरंदाजी: पुरुष टीम सेमीफाइनल - धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण रमेश जाधव (क्वालीफाई करने पर)

रात 8:18 बजे - मेडल राउंड 
तीरंदाजी: पुरुष टीम कांस्य पदक मैच - धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण रमेश जाधव (क्वालीफाई करने पर)

रात 8:41 बजे - मेडल राउंड 
तीरंदाजी: पुरुष टीम स्वर्ण पदक मैच - धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण रमेश जाधव (क्वालीफाई करने पर)

रात 11.30 बजे 
टेबल टेनिस: महिला एकल राउंड ऑफ 32 - मनिका बत्रा बनाम पृथिका पावाडे (फ्रांस)

Read more!

RECOMMENDED