रोहित, बुमराह बने विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, अब तक ये भारतीय इस लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन के 2022 में ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गए पांच खिलाड़ियों की फेहरिस्त में रखा गया है. ये लिस्ट हर साल विजडन बुक में छपती है . इस किताब को क्रिकेट का बाइबिल कहा जाता है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन के 2022 अंक में ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गए पांच खिलाड़ियों में रखा गया है
नाज़िया नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन के 2022 अंक में ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुने गए पांच खिलाड़ियों की फेहरिस्त में रखा गया है. इस लिस्ट में  न्यूजीलैंड के डेवोन कोंवे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर डेन वान नीकर्क के भी नाम हैं.  विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ ने इस लिस्ट को जारी किया. लॉरेंस बूथ ने कहा कि भीषण गर्मी में भारत ने इंग्लैंड ने टेस्ट मैच जीते, भारत को ये जीत  जसप्रीत बुमराह की वजह से मिली. 

विजडन की इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का नाम भी शामिल है, विजडन ने लॉर्ड्स के अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ा था.  वहीं साउथ अफ्रीका की आलराउंडर डेन वान नीकर्क इस लिस्ट  में शामिल इकलौती महिला खिलाड़ी हैं. वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में ओवल इंविंसिबल्स की कप्तान थीं, जिन्होंने टूर्नामेंट जीता.  

विजडन बुक यानी क्रिकेट की बाइबिल 

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011 में ये किताब तब चर्चा में आई थी जब लॉरेंस बूथ 35 साल की उम्र में विज़डन के संपादक बने थे. युवा संपादक लॉरेंस बूथ खुद इस किताब को क्रिकेट की आत्मा कहते थे. जब भी इस किताब का जिक्र होता है एक नाम अपने आप आ जाता है और वो है उन्नीसवीं सदी के मध्य के स्टार क्रिकेट खिलाड़ी जॉन विज़डन. दरअसल रिटायरमेंट के बाद जॉन विज़डन पैसे कमाने का जरिया तलाश कर रहे थे.

और जॉन विज़डन ने साल 1889 में पहली बार साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के बारे में छापना शुरू किया  आगे चल कर ये मशहूर कॉलम बन गया. ये इतना फेमस हुआ कि इसके नाम पर ही एक पुरस्कार की शुरूआत हुई. 

साल 1963 वो साल बना जब विज़डन का सौवां संस्करण छपा और इस दिन को यादगार बनाने के लिए  साल 2000 में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच विज़डन ट्रॉफी का आयोजन हुआ था.  

क्रिकेट के बाइबिल की और भी है खासियत

ये किताब हर साल अप्रैल महीने में प्रकाशित  होती है.  इस साल भी ये पत्रिका अप्रैल में छपी है. इस किताब में अंतरराष्ट्रीय मैचों, काउंटी मैचों, विश्वविद्यालय, स्कूल और क्लब स्तर के मैचों के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी होती है.  इस किताब में बेहतरीन आर्टिकल के अलावा  हर साल पांच विजडन क्रिकेटर्स के प्रोफाइल और  कई तरह की दिलचस्प कहानियां होती हैं. इस बार  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह   के अलावा न्यूजीलैंड के डेवोन कोंवे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर डेन वान नीकर्क के नाम छपे हैं.  

अब तक इन भारतीयों को मिल चुका है ये सम्मान 

 C K Naydu - सीके नायडू-1933

Vinoo Mankand - वीनू मांकड़- 1947

B Chnadrasekhar - बी॰ एस॰ चंद्रशेखर- 1972 

Kapil Dev- कपिल देव- 1983

Dilip Vengsarkar- दिलीप वेंगसरकर - 1987

Anil Kumble - अनिल कुंबले- 1996

Vijay Merchant - विजय सिंह माधवजी मर्चेंट- 1937 

Mansoor Ali Khan- मंसूर अली खान- 1968

Virat KOHLI-  विराट कोहली- 2019 

Sunil Gavaskar- सुनील गावस्कर- 1980 

Mohinder Amarnath- मोहिंदर अमरनाथ- 1984 

Mohd. Azharuddin- मोहम्मद अजहरुद्दीन - 1991 

Sachin Tendulkar- सचिन तेंदुलकर - 1997

Rahul Dravid- राहुल द्रविड़ - 2000

Zaheer khan - जहीर खान- 2008 

Shikhar Dhawan - शिखर धवन- 2014

 

Read more!

RECOMMENDED