न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा संभालेंगे टीम की कमान, कोहली ने पहले टेस्ट में मांगा आराम

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे. विराट कोहली ने पहले टेस्ट में आराम मांगा है. दूसरे टेस्ट से कोहली टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

रोहित शर्मा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी तीन T-20 मैचों की सीरीज
  • दोनों देशों के बीच खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच

व‍िस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ आगामी T-20 सीरीज के ल‍िए टीम की कमान सौंपी गई है. बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को जारी आध‍िकार‍िक बयान के मुताब‍िक न्यूजीलैंड के भारत दौरे में टीम इंडिया के 16 सदस्यीय टीम का एलान कर द‍िया गया है. रोहि‍त शर्मा टीम के कप्तान होंगे. केएल राहुल को T-20 सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है.

विराट कोहली ने पहले टेस्ट के लिए आराम मांगा है. T-20 वर्ल्ड कप के बाद 20-20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने वाले कोहली दूसरे टेस्ट से टीम की कमान संभाल सकते हैं. बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के ल‍िए भारत-A टीम की भी घोषणा कर दी है. इस दौरे के ल‍िए प्र‍ियंक पांचाल को टीम का कप्तान बनाया गया है.

तीन T-20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे

17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही सीरीज में पहले तीन T-20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दो टेस्ट मैच खेला जाना है. सलाहकारों की मीटिंग और बातचीत के बाद इसकी घोषणा की गई है. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम के कप्तान को लेकर फैसला किया जाना है. दाहिने हाथ के ओपनर रोहित शर्मा ने पहले भी टीम की कप्तानी की है.

 

T-20 मैच

पहला T-20 17 नवंबर जयपुर
दूसरा T-20 19 नवंबर रांची
तीसरा T-20 21 नवंबर कोलकाता

 

टेस्ट मैच

पहला 25 से 29 नवंबर 10:00 AM
दूसरा 3 से 7 दिसंबर 10:00 AM

Read more!

RECOMMENDED