मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही क्रिकेट की दुनिया से रिटायर होकर अब दिग्गजों में शुमार हो गए हों, लेकिन उनके दिल के अंदर एक बच्चा अब भी ज़िन्दा है. यह साबित हुआ शुक्रवार को जब सचिन इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML 2025) में अपने टीम के साथियों के साथ होली खेलते नज़र आए. सचिन इस मौके पर एक प्रैंकस्टर बन गए और युवराज सिंह को धोखे से भिगो डाला.
जब पिचकारी लेकर युवराज के कमरे में पहुंचे सचिन
सचिन ने सोशल मीडिया पर होली का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह युवराज सिंह के कमरे की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत में सचिन कहते हैं, "पानी की गन लोडेड है. जा रहे हैं युवराज सिंह साहब के कमरे पर. सो रहे हैं... कल रात छक्के बहुत मारे हैं उसने. अब हम मारेंगे छक्के."
ऐसा बोलते हुए सचिन अपनी टीम के अन्य साथियों के साथ युवराज के कमरे की ओर बढ़ते हैं. कमरे के दरवाज़े पर पहुंचते ही एक खिलाड़ी आवाज़ देता है, 'रूम सर्विस' और जैसे ही युवराज दरवाज़ा खोलते हैं, उनपर पिचकारी से पानी की बौछार कर दी जाती है. इसके बाद सभी खिलाड़ी एक-एक करके युवराज को रंग लगाते हैं. युवराज भी होली के जश्न में शामिल होते हैं.
रायपुर में खेली दिग्गजों ने होली
इस वक्त सचिन और इंडिया मास्टर्स (India Masters) टीम के दूसरे खिलाड़ी रायपुर में हैं. उन्हें वहां इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का फाइनल खेलना है. फाइनल से पहले सभी खिलाड़ियों ने होली का खूब आनंद लिया. सचिन की वीडियो में देखा जा सकता है कि वह यूसुफ पठान और अंबाती रायडू सहित कई खिलाड़ियों को अपने जश्न में शामिल करते हैं.
एक मौके पर तो सचिन खुद प्रैंक का शिकार हो गए जब वह अपनी पिचकारी में पानी भर रहे थे और यूसुफ पठान ने पीछे से आकर उनके ऊपर बालटी से पानी डाल दिया. बहरहाल, आने वाला हफ्ता इंडियन मास्टर्स के लिए और रंगीन हो सकता है क्योंकि उनके पास इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 जीतने का मौका है.
ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत
भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 94 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. इस मैच में युवराज ने 30 गेंद पर 59 रन बनाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया. सचिन ने भी 30 गेंद पर 42 रन की शानदार पारी खेली. जबकि गेंद से शाहबाज़ नदीम ने चार ओवर में 15 रन देकर चार विकेट चटकाए.
इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के सामने 221 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 126 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. अब फाइनल में सचिन की टीम का सामना रविवार को वेस्ट इंडीज मास्टर्स से होगा. वेस्ट इंडीज मास्टर्स ने ब्रायन लारा की अगुवाई में सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स को छह रन से मात दी है.