विज्ञापन के जरिए ही करोड़ों कमा लेते हैं Sachin Tendulkar, जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

सचिन तेंदुलकर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन ने 2013 में भले ही रिटायरमेंट ले लिया हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में जरा भी कमी नहीं हुई है. सचिन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं.

sachin tendulkar/Instagram/sachintendulkar/
अपूर्वा राय
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • रिटायरमेंट के बाद भी करोड़ों कमा रहे सचिन
  • सचिन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं.

भारत रत्न और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक सचिन तेंदुलकर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. सचिन ने अपने करियर में इतने बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं कि उनकी बराबरी करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है. सचिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. सचिन को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है. सचिन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. वे जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है.


ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं करोड़ों
देश और विदेश के कई ब्रांड के साथ सचिन के करार हैं. वे भारत में BMW के ब्रांड एंबेसडर हैं. उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कारों का कलेक्शन है. साल 2022 में सचिन की नेटवर्थ 150 मिलियन डॉलर (1,147 करोड़ रुपये) के आसपास आंकी गई है. सचिन आईपीएल में 'मुंबई इंडियंस' के मेंटोर हैं. इसके लिए वह करीब 8 करोड़ फीस लेते हैं.


एक साल की इनकम 60 करोड़
सचिन हर साल 60 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं. उनकी कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन है. वे पेटीएम, लिवप्योर, डीबीएस बैंक, एडीदास, एक्शन शूज, यूनिसेफ समेत 15 से अधिक कंपनियों के ब्रांड्स एंडोर्स करते हैं. सचिन एक विज्ञापन के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

100 करोड़ के घर में रहते हैं सचिन

सचिन जिस घर में रहते हैं उसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है.  ये घर 6000 स्क्वायर फिट में बना हुआ है. सचिन तेंदुलकर का ये घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है. मुंबई आने वाले लोग सचिन के घर को देखने जरूर जाते हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED