सलाम क्रिकेट के मंच से गांगुली ने दी गुड न्यूज़, भारत में ही होगा अगला आईपीएल

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आजतक के मंच सलाम क्रिकेट से कहा कि अगला आईपीएल भारत में ही होगा. गांगुली का कहना है कि आईपीएल भारत का टूर्नामेंट है, इसलिए हम चाहते हैं हर बार आईपीएल भारत में ही हो क्योंकि भारत में क्रिकेट का माहौल बेहद अलग होता है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • भारत में ही होगा अगला आईपीएल- गांगुली
  • आईपीएल का होना क्रिकेट के लिए अच्छा
  • गांगुली बोले, टीम इंडिया वर्ल्ड की दावेदार

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आजतक के मंच सलाम क्रिकेट से कहा कि अगला आईपीएल भारत में ही होगा. इतने बड़े टूर्नामेंट को दुबई में कराने में उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई और टी20 वर्ल्ड कप भी यहीं होना है, जिसका फायदा भारतीय टीम को मिलेगा. लेकिन आईपीएल भारत का टूर्नामेंट है, इसलिए हम चाहते हैं हर बार आईपीएल भारत में ही हो क्योंकि भारत में क्रिकेट का माहौल बेहद अलग होता है.

अगला आईपीएम भारत में होगा       

पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले पर सौरव गांगुली का कहना है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. इस टूर्नामेंट में देखें तो भारतीय टीम एक मजबूत टीम है. लेकिन ऐसा नहीं हो सकता कि हर वर्ल्ड कप भारत जीते. इस बार भी टीम इंडिया का पूरा चांस है वर्ल्ड कप जीतने का. साल 2019 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हार मिली. भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बड़ा मैच जीतना पड़ेगा. 20 ओवर क्रिकेट में पहले से कुछ भी कहा नहीं जा सकता क्योंकि छोटे फॉर्मेट की वजह से टीमों में फर्क काफी कम हो जाता है.

टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका  

वर्ल्ड कप का पहला ही मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होने से कितना दबाव है बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर.  इस सवाल का जवाब देते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में टकराई हो. साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में दोनों टीमें आमने सामने थीं. 2019 में चैम्पियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे. इतना मुश्किल नहीं है बड़े मैच को करना. एक खिलाड़ी के तौर पर भी मुझे कभी भारत और पाकिस्तान के मैच में इतना प्रेशर कभी महसूस नहीं हुआ. 

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में टिकट और  पास की डिमांड रहती है

गांगुली ने बताया कि सीएबी का अध्यक्ष बनने के बाद साल 2016  में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला ईडन गार्डन्स में हुआ था. लेकिन भारत में इंडिया और पाकिस्तान का मैच को करना थोड़ा मुश्किल हैं क्योंकि लोग टिकट और पास की डिमांड बहुत करते हैं. देश के किसी भी कौने पर चले जाएं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में टिकट और पास की डिमांड बहुत रहती.

ये भी पढ़े

Read more!

RECOMMENDED