T20 World Cup 2024 Tickets: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, जानिए कैसे करें बुकिंग और कब होगा India-Pakistan के बीच महामुकाबला

T20 World Cup 2024 Public Ticket Booking: ICC के मुताबिक, इस बार टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नहीं होगी बल्कि 7 दिन की विंडो के अंदर टिकट खरीदने के लिए सभी को समान मौका दिया गया है. वर्ल्ड कप की सबसे सस्ती टिकट 6 यूएस डॉलर की है.

T20 World Cup 2024 (@ICC)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST
  • टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से
  • सबसे सस्ती टिकट की कीमत 6 यूएस डॉलर

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है. आप इसे t20worldcup.com वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं. इस बार वेस्टइंडीज और यूएसए में 1 से 29 जून 2024 के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी.

2.60 लाख से ज्यादा टिकट जारी किए
ग्रुप स्टेज, सुपर-8 और सेमीफाइनल तक के लिए 2.60 लाख से ज्यादा टिकट जारी किए गए हैं. हर टिकट की कीमत उसकी कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है. टिकट 25 यूएस डॉलर और उससे कम कीमत पर उपलब्ध हैं. वर्ल्ड कप की सबसे सस्ती टिकट 6 यूएस डॉलर (करीब 500 रुपए) की है.

इस दिन तक टिकट खरीदने का मौका
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मुताबिक, इस बार टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नहीं होगी बल्कि 7 दिन की विंडो के अंदर टिकट खरीदने के लिए सभी को समान मौका दिया गया है. टिकट विंडो 7 फरवरी 2024 को बंद होगी. आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति यानी आईडी को एक मैच के ज्यादा से ज्यादा 6 टिकट ही मिल सकते हैं. इस तरह वो कितने भी मैचों के टिकट बुक कर सकते हैं. 

टिकट खरीदने के लिए इतने स्टेज से गुजरना होगा 
टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 55 मैच खेले जाएंगे. टिकट खरीदने के लिए फैंस को 3 स्टेज से गुजरना पड़ेगा. टी-20 वर्ल्ड कप टिकट की ऑनलाइन बिक्री की जानकारी मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक्स पर शेयर की है. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद सफल एप्लीकेंट को एक ई-मेल मिलेगा. इसके जरिए उन्हें सूचित किया जाएगा कि उन्होंने किस मैच के लिए टिकट सुरक्षित किए हैं. इसके बाद उन्हें एक लिंक प्रदान किया जाएगा, जिसके माध्यम से पेमेंट करना होगा. यदि पेमेंट एक तय समय पर नहीं होगा तो टिकट ओपन सेल के लिए वापस पूल में उपलब्ध होंगे. 

ग्रुप-ए में भारतीय टीम
टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप-ए में रखा गया है. ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका को रखा गया है. ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान को जगह दी गई है. ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी को रखा गया है. ग्रुप डी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल को रखा गया है.

भारत-पाकिस्तान की इस दिन होगी टक्कर
भारतीय टीम के शुरुआती तीन ग्रुप मैच न्यूयॉर्क में होंगे. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. वहीं उसका दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा ग्रुप मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी. भारत का आखिरी ग्रुप मैच 15 जून को कनाडा के खिलाफ रखा गया है.

टी-20 वर्ल्ड कप के सभी 55 मैचों के शेड्यूल
1. शनिवार, 1 जून- यूएसए बनाम कनाडा, डलास
2. रविवार, 2 जून- वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी, गुयाना
3. रविवार, 2 जून- नामीबिया बनाम ओमान, बारबाडोस
4. सोमवार, 3 जून- श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
5. सोमवार, 3 जून- अफगानिस्तान बनाम युगांडा, गुयाना
6. मंगलवार, 4 जून- इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
7. मंगलवार, 4 जून- नीदरलैंड्स बनाम नेपाल, डलास
8. बुधवार, 5 जून- भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9. बुधवार, 5 जून- पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा, गुयाना
10. बुधवार, 5 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, बारबाडोस
11. गुरुवार, 6 जून- यूएसए बनाम पाकिस्तान, डलास
12. गुरुवार, 6 जून- नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, बारबाडोस
13. शुक्रवार, 7 जून- कनाडा बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
14. शुक्रवार, 7 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, गुयाना
15. शुक्रवार, 7 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, डलास
16. शनिवार, 8 जून- नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका, न्यूयॉर्क
17. शनिवार, 8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस
18. शनिवार, 8 जून- वेस्टइंडीज बनाम युगांडा, गुयाना
19. रविवार, 9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
20. रविवार, 9 जून- ओमान बनाम स्कॉटलैंड, एंटीगा
21. सोमवार, 10 जून- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क
22. मंगलवार, 11 जून- पाकिस्तान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क
23. मंगलवार, 11 जून- श्रीलंका बनाम नेपाल, फ्लोरिडा
24. मंगलवार, 11 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा
25. बुधवार, 12 जून- यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
26. बुधवार, 12 जून- वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद
27. गुरुवार, 13 जून- इंग्लैंड बनाम ओमान, एंटीगा
28. गुरुवार, 13 जून- बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स, सेंट विंसेंट
29. गुरुवार, 13 जून- अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
30. शुक्रवार, 14 जून- यूएसए बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
31. शुक्रवार, 14 जून- साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
32. शुक्रवार, 14 जून- न्यूजीलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद
33. शनिवार, 15 जून- भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
34. शनिवार, 15 जून- नामीबिया बनाम इंग्लैंड, एंटीगा
35. शनिवार, 15 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड, सेंट लूसिया
36. रविवार, 16 जून- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, फ्लोरिडा
37. रविवार, 16 जून- बांग्लादेश बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट
38. रविवार, 16 जून- श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, सेंट लूसिया
39. सोमवार, 17 जून- न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद
40. सोमवार, 17 जून- वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, सेंट लूसिया
41. बुधवार, 19 जून- ए2 बनाम डी1, एंटीगा
42. बुधवार, 19 जून- बी1 बनाम सी2, सेंट लूसिया
43. गुरुवार, 20 जून- सी1 बनाम ए1, बारबाडोस
44. गुरुवार, 20 जून- बी2 बनाम डी2, एंटीगा
45. शुक्रवार, 21 जून- बी1 बनाम डी1, सेंट लूसिया
46. शुक्रवार, 21 जून- ए2 बनाम सी2, बारबाडोस
47. शनिवार, 22 जून- ए1 बनाम डी2, एंटीगा
48. शनिवार, 22 जून- सी1 बनाम बी2, सेंट विंसेंट
49. रविवार, 23 जून- ए2 बनाम बी1, बारबाडोस
50. रविवार, 23 जून- सी2 बनाम डी1, एंटीगा
51. सोमवार, 24 जून- बी 2 बनाम ए1, सेंट लूसिया
52. सोमवार, 24 जून- सी1 बनाम डी2, सेंट विंसेंट
53. बुधवार, 26 जून- सेमी 1, गुयाना
54. गुरुवार, 27 जून- सेमी 2, त्रिनिदाद
55. शनिवार, 29 जून- फाइनल, बारबाडोस 

 

Read more!

RECOMMENDED