Sharjah Cricket Stadium: 253 वनडे, 38 टी20 और 9 टेस्ट... 300 इंटरनेशनल मैच होस्ट करने वाला दुनिया का पहला मैदान है शारजाह क्रिकेट स्टेडियम

Most International Matches in Stadium: संयुक्त अरब अमीरात का शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है. इस स्टेडियम में अब तक 300 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. यह मैचों की तिहरा शतक लगाने वाला दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम है. शारजाह में 253 वनडे, 38टी20 और 9 टेस्ट मैच खेले गए हैं.

Sharjah Cricket Stadium (Photo/Twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

दुनिया में क्रिकेट के कई खूबसूरत और पुराने स्टेडियम है. लेकिन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के नाम जो रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, वो किसी भी स्टेडियम के नाम नहीं है. शारजाह का नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया है. ये स्टेडियम 300 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करने वाला दुनिया का पहला स्टेडियम बन गया है. 6 नवंबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला इस स्टेडियम में 300वां इंटरनेशनल मैच था.

शारजाह स्टेडियम ने रचा इतिहास-
यह क्रिकेट स्टेडियम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह में है. इस स्टेडियम का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. ये मैदान कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह रहा है. इस मैदान पर ही सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसे थंडर स्ट्रोम कहा जाता है. अब एक स्टेडियम ने 300 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होस्ट करने का इतिहास रच दिया है. इस स्टेडियम में अब तक कुल 252 वनडे, 38 टी-20 और 9 टेस्ट मैच खेला गया है.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच था पहला मैच-
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 300 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम जब इस मैदान पर वनडे मैच खेलने उतरी तो यह 300वां मुकाबला था. इस मैदान पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला मैच साल 1984 में खेला गया था. शारजाह में हुए पहले टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था.

तेंदुलकर ने खेली थी यादगार पारी-
इस मैदान में सचिन तेंदुलकर ने यादगार पारी खेली थी. उस पारी को डेजर्ट स्टॉर्म कहा जाता है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों पर शानदार 143 रनों की पारी खेली थी. इस मैदान पर सचिन ने अपने करियर में कुल 7 शतक लगाए. इस स्टेडियम सचिन तेंदुलकर के नाम से एक स्टैंड भी बना है.

Sharjah Cricket Stadium (Photo/Twitter)

इन मैदानों पर खेले गए सबसे ज्यादा मैच-
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के अलाव कई और स्टेडियम हैं, जो ऐतिहासिक हैं और वो 200 से ज्यादा मैचों का आयोजन कर चुके हैं. आइए जानते हैं उन क्रिकेट स्टेडियमों के बारें में.

  • शारजाह स्टेडियम में 300 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं.
  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 291 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं.
  • मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 287 बार इंटरनेशनल टीमों के बीच मुकाबला हुआ है.
  • जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में 267 मुकाबले खेले गए हैं.
  • लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर 227 बार इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. 
  • ढाका के शेर बांग्ला स्टेडियम में 211 मैच खेले गए हैं.
  • कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 207 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं.
  • लंदन के केनिंगटन में 200 मैच खेले गए हैं.
  • ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में 181 मैच हुए हैं.
  • दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 163 मैच खेले गए हैं.

भारत के इन मैदानों पर सबसे ज्यादा मैच-
भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है. क्रिकेट की दीवानगी हद से ज्यादा है. भारत में कई ऐसे स्टेडियम हैं, जहां ऐतिहासिक मैच खेले गए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि भारत में किन स्टेडियमों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं.

  • इस लिस्ट में पहले नंबर पर कोलकाता का ईडन गार्डन है. इस स्टेडियम में 89 मैच खेले गए हैं.
  • दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में 74 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं.
  • बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 66 मैच खेले गए हैं.   
  • चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 65 मैच हुए हैं.
  • मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 63 मुकाबले खेले गए हैं.

(ये स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है. यामिनी GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED