Singapore Open 2022: फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, खिलाड़ी के आगे 31 मिनट भी नहीं टिक पाई जापान की साएना कावाकामी

सिंगापुर ओपन 2022 में साएना कावाकामी को हराकर अब सिंधु ने महिला एकल वर्ग के शिखर मुकाबले में एंट्री कर ली है. सबसे बड़ी बात यह थी की यह मैच केवल 31 मिनट ही चल सका.

पीवी सिंधु ने बनाई फाइनल में जगह
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST
  • 31 मिनट में पीवी सिंधु ने निपटा दिया मैच
  • पीवी सिंधु ने बनाई फाइनल में जगह

भारत की बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 के सेमीफाइनल में जापान की खिलाड़ी साएना कावाकामी को करारी शिकस्त दी. सिंधु ने ऐसा करके एक बार फिर देश का नाम रोशन कर दिया है. उन्होंने कावाकामी को दो सीधे गेमों में 15-21, 7-21 से हरा दिया है. 

साएना कावाकामी को हराकर अब सिंधु ने महिला एकल वर्ग के शिखर मुकाबले में एंट्री कर ली है. सबसे बड़ी बात यह थी की यह मैच केवल 31 मिनट ही चल सका. पीवी सिंधु के आगे कावाकामी 31 मिनट भी पूरी तरह से नहीं टिक पाईं.

फाइनल में वांग झीयी से होगी टक्कर

फाइनल में सिंधु का सामना जापान की आया ओहोरी या चीन की वांग झीयी से होगा. पीवी सिंधु ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 62 मिनट तक चले मुकाबले में अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी हान यू को 17-21 21-11 21-19 से कड़ी चुनौती दी थी. 

साथ ही शुक्रवार को भारतीय शटलर अर्जुन एमआर और ध्रुव कपिला सिंगापुर ओपन में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से हार गए. 49 मिनट तक चले खेल में अर्जुन और ध्रुव को अहसान और सेतियावान से 21-10, 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. 

साइना नेहवाल को भी करना पड़ा था हार का सामना 

वहीं, स्टार भारतीय शटलर एचएस प्रणय शुक्रवार को जापान के कोडाई नारोका से 21-12, 14-21, 18-21 से हारकर सिंगापुर ओपन से बाहर हो गए. साइना नेहवाल के लिए यह दिल टूटने वाला था क्योंकि उन्हें ओहोरी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 1 घंटे 3 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में साइना को 13-21, 21-15, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें : 

Read more!

RECOMMENDED