IND vs SL: टी-20 सीरीज के लिए Suryakumar Yadav टीम इंडिया के कप्तान... Charith Asalanka संभालेंगे श्रीलंका की कमान... जानें कौन-कौन खिलाड़ी दोनों टीमों में हैं शामिल

India vs Sri Lanka T20I Series: भारत और श्रीलंका की टीम टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 27 जुलाई 2024 से शुरू होगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त 2024 से खेली जाएगी. 

India vs Sri Lanka Series (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST
  • 27 जुलाई 2024 से शुरू होगी टी-20 सीरीज
  • भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा मैच

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20I series) के लिए टीम इंडिया (Team India) के ऐलान के बाद श्रीलंका ने भी अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम के कप्तान जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बनाया गया है, वहीं श्रीलंका ने यह जिम्मेदारी चैरिथ असलांका (Charith Asalanka) को दी है.  

इस दिन से शुरू होगी सीरीज
आपको मालूम हो कि भारत और श्रीलंका की टीम टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 27 जुलाई 2024 से शुरू होगी. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त 2024 से खेली जाएगी. टी-20 सीरीज पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में और वनडे मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे. टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. वनडे मुकाबले दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे.

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
1. 27 जुलाई: पहला टी-20, पल्लेकेल
2. 28 जुलाईः दूसरा टी-20, पल्लेकेल
3. 30 जुलाई: तीसरा टी-20, पल्लेकेल

वनडे सीरीज
1. 2 अगस्तः पहला वनडे, कोलंबो
2. 4 अगस्तः दूसरा वनडे, कोलंबो
3. 7 अगस्तः तीसरा वनडे, कोलंबो

श्रीलंका के खिलाफ इस प्रकार है भारतीय टीम 
टी-20 टीमः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

वनडे टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम 
चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो. 

ऐसा है रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 में अबतक कुल 29 मैच खेले गए हैं. इसमें टीम इंडिया को 19 मैचों में जीत मिली है. श्रीलंकाई टीम को 9 मुकाबलों में विजय मिली है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. भारतीय टीम ने श्रीलंका की सरजमीं पर अब तक 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा चुकी है. टीम इंडिया ने 8 टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में जीत दर्ज की है. श्रीलंका सिर्फ एक सीरीज 2021 में जीत सकी है. साल 2009-10 की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी.

 

Read more!

RECOMMENDED