दिल्ली पुलिस की ASI ललिता मढ़वाल ने वर्ल्ड पुलिस एन्ड फायर गेम्स 2022 में 5 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतकर न सिर्फ दिल्ली पुलिस का नाम रोशन किया बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है. ललिता मढ़वाल राष्ट्रपति भवन में सिक्युरिटी यूनिट में तैनात है और बचपन से उन्हें दौड़ने का शौक रहा है. दौड़ना उनका पैशन है और बिना दौड़ लगाए वो एक दिन भी नही रह पाती है.
80 kg हो गया था वजन
ललिता की कहानी की बात की जाए तो उन्होंने जिंदगी में भारी संघर्ष का सामना किया है. 2000 में उन्होंने दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल जॉइन किया. उनकी ट्रेनिंग के दौरान उन्हें बेस्ट कमांडो इन ट्रेनिंग का अवार्ड भी मिला. उस समय की जॉइंट सी पी किरण बेदी ने उन्हें सम्मानित किया था. हालांकि कुछ दिन बाद उनकी शादी हो गयी और वो एक बच्ची की मां भी बन गयी. उनका वजन 80 kg के लगभग हो गया था. ये बात उनके पति जो जिम में फिटनेस कोच का काम करते है, उन्हें पसंद नही आ रही थी उन्होंने ललिता को अपनी दौड़ जारी रखने के लिए मनाया और उनका साथ दिया. उसके बाद से ललिता ने पीछे मुड़कर नही देखा. कभी दिल्ली हाफ मैराथन तो कभी एयरटेल हाफ मैराथन तो कभी मुम्बई मैराथन उन्होंने इन सब मे गोल्ड एयर सिल्वर पदक जीते. ललिता बताती है कि उनका मकसद दौड़ करके दिल्ली पुलिस और देश का नाम रोशन करना है. अब तक वो 100 से भी ज्यादा पदक जीत चुकी है.
ललिता का कहना है कि खेलो में प्रोत्साहन के नाम पर उन्हें सिर्फ अपने विभाग से निराशा ही हाथ लगी है. वर्ल्ड पुलिस खेलों में जाने के लिये भी उन्हें अपने खर्चे पर जाना पड़ा. 5 पदक जीतने के बाद भी पुलिस की तरफ से उन्हें बधाई संदेश भी नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि उनका सपना दिल्ली पुलिस के जवानों के बच्चों को खेलो की ट्रेनिंग देने का है जिससे उनके बच्चे आगे बढ़ सकें.
(भारत चौहान की रिपोर्ट)