भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया. इसमें भारतीय टीम ने 65 रनों से जीत दर्ज की. यह न्यूजीलैंड की धरती पर टी-20 में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. सूर्या ने अपने शुरुआती 50 रन 32 गेंदों में पूरे किए थे, मगर अगले 50 रन उन्होंने महज 17 गेंदों में ही ठोककर शतक पूरा कर दिया. किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. सूर्यकुमार यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा शतक है. सूर्यकुमार ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी. इस तरह से सूर्यकुमार एक साल में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले 2018 में रोहित शर्मा ने ऐसा किया था.
30 मैच की 30 पारियों में 1151 रन बना चुके हैं सूर्यकुमार
32 साल के सूर्यकुमार यादव के 2022 के टी-20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन को देखें, तो वे अब तक 30 मैच की 30 पारियों में 1151 रन बना चुके हैं. दो शतक और 9 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 188 का है. 105 चौके और 67 छक्के लगाए हैं. मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने पिछले ही साल मार्च में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. वे अब तक 41 मैच की 39 पारियों में 45 की औसत से 1395 रन बना चुके हैं. दो शतक और 12 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 182 का है.
आखिरी के पांच ओवर में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
सूर्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आखिरी के 5 ओवर में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस साल वेस्टइंडीज दौरे से पहले टी-20 क्रिकेट में आखिरी के 5 ओवर में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था. उन्होंने एक बार 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ये कमाल किया था. हालांकि एशिया कप 2022 से अब तक ऐसा छह बार हो चुका है. सूर्या ने तीन, हार्दिक पंड्या ने दो और विराट कोहली ने एक बार ऐसा किया है.
जमकर बरस रहा पैसा
टीम इंडिया के नए स्टार सूर्यकुमार यादव पर पैसा जमकर बरस रहा है. मैदान पर उनका बल्ला विपक्षी टीमों पर कहर बरपा रहा है तो विज्ञापन की दुनिया में भी उनकी मांग बढ़ी है. सूर्यकुमार इस समय करीब 10 ब्रांड्स से जुड़े हैं. पिछले एक साल में उनकी वैल्यू तीन गुना बढ़ गई है.