सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उर्विल पटेल ने इतिहास रच दिया है. उर्विल ने सिर्फ 28 गेंदों पर शतक बना डाला. ये टी20 फॉर्मेट का दूसरा सबसे तेज शतक है. उर्विल ने ये रिकॉर्ड 29 नवंबर को हुए गुजरात और त्रिपुरा के बीच मुकाबले में बनाया. इस मैच में गुजरात के इस बल्लेबाज ने 35 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली. उर्विल का ये पहला टी20 शतक भी है.
28 गेंद में उर्विल का शतक-
गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में शतक बनाकर इतिहास रच दिया है. उर्विल पटेल ने इस मैच में 35 गेंदों में 113 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और 7 चौके लगाए. इस दौरान उर्विल का स्ट्राइक रेट 322 का रहा. हालांकि टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है. साहिल ने साल 2024 में ही साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर शतक बनाया था.
उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस ट्रॉफी में पंत ने 32 गेंद में शतक बनाया था. लेकिन अब उर्विल ने 28 गेंद में सेंचुरी बनाकर य रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कौन हैं उर्विल पटेल-
उर्विल पटेल गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 17 अक्तूबर 1998 को हुआ था. उन्होंने बड़ौदा के लिए साल 2018 में राजकोट में मुंबई के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. इसी साल पटेल ने लिस्ट ए डेब्यू भी किया. साल 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले उन्होंने बड़ौदा को छोड़ दिया और गुजरात की टीम में चले गए. उर्विल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
उर्विल पटेल के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में भी दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने साल 2023 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 41 गेंदों में शतक बनाया था.
IPL खेल चुके हैं उर्विल पटेल-
उर्विल पटेल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. आईपीएल में साल 2023 में उनको गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन इस बार यानी साल 2025 के लिए ऑक्शन में उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइज 30 लाख रुपए था.
ये भी पढ़ें: