सुरेश रैना बोले- 2011 का वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए जीता, अब कैप्टन कोहली के लिए जीतें

'सलाम क्रिकेट' में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने हिस्सा लिया. रैना ने टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार बताया और कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की.' 

सुरेश रैना पूर्व क्रिकेटर
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत की बड़ी दावेदार- रैना
  • कैप्टन कोहली के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहिए
  • 2011 का वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए जीता

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आजतक के खास कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट' में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने हिस्सा लिया.   सुरेश रैना ने टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार बताया और कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की.' 

रैना का कहना है कि टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप जीतने के सबसे ज्यादा चांस है. वॉर्मअप मैच में भारतीय टीम ने बता दिया कि इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए उनकी तैयारी कैसी है. धोनी के आने से विराट पर दबाव कम रहेगा और युवा खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिलेगा.'  

सुरेश रैना बोले- टीम इंडिया वर्ल्ड कप की बड़ी दावेदार 

सुरेश रैना ने बताया कि साल 2011 का वर्ल्ड कप हम सचिन तेंदुलकर के लिए जीता.  अच्छा होगा कि इस बार बतौर कप्तान विराट कोहली विश्व कप जीतें.  विराट हमेशा चाहते हैं कि टीम अच्छा करे. हम लोग हर जगह टेस्ट और वनडे जीते हैं. यह वर्ल्ड कप विराट का रहने वाला है. 

टीम को कप्तान कोहली के जीतना चाहिए वर्ल्ड कप 

टी20 कप्तान विराट कोहली का यह आखिरी टूर्नामेंट होने जा रहा है. ऐसे में विराट कोहली ट्रॉफी जीतकर कप्तानी से विदाई लेना चाहेंगे. वैसे भी, भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब साल 2013 में जीता था. तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.' 

 

Read more!

RECOMMENDED