Lowest Score in T20 Cricket: टी20 मैच का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड! सिर्फ 7 रन पर पवेलियन लौट गई Ivory Coast की पूरी टीम, Nigeria ने 264 रनों से हराया

टी20 इंटरनेशनल मैच में चमत्कार हो गया. पूरी टीम सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हो गई. जबकि विरोधी टीम ने 271 रन का स्कोर खड़ा किया था. ये मुकाबला आइवरी कोस्ट और नाइजीरिया के बीच खेला गया. आइवरी कोस्ट की टीम ने टी20 के इतिहास का सबसे कम स्कोर बनाया. टीम के 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए.

Nigeria vs Ivory Coast (Photo/Twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है. इसलिए इस खेल को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. इसकी बानगी एक टी20 इंटरनेशनल मैच में उस समय देखने को मिली, जब पूरी टीम सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हो गई. ये मैच नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेला गया. आइवरी कोस्ट की पूरी टीम 7.3 ओवर में सिर्फ 7 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. यह मैच लागोस के तफावा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल में खेला गया. यह मैच आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर C 2024 का हिस्सा है.

264 रन से नाइजीरिया की जीत-
नाइजीरिया की टीम ने आइवरी कोस्ट को सबस कम स्कोर पर ही आउट नहीं किया है, बल्कि 264 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है. नाइजीरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में आइवरी कोस्ट की पूरी टीम सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से नाइजीरिया ने इस मैच को 264 रनों से जीत लिया. नाइजीरिया ने टी20 इंटरनेशनल में तीसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही विरोधी टीम को सिर्फ 7 रन पर ऑलआउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. आइवरी कोस्ट का स्कोर किसी भी टीम के लिए टी20 के इतिहास में सबसे कम स्कोर है.


7 बल्लेबाज जीरो पर आउट-
आइवरी कोस्ट की पूरी टीम 7 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई. टीम के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. आइवरी कोस्ट की टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोर 4 रन का था. हालांकि इससे पहले भी टी20 का सबसे कम स्कोर 10 रन का है. जिसे मंगोलिया ने साल 2024 में सिंगापुर के खिलााफ बनाया था. साल 2023 में आइल ऑउ मैन की टीम ने भी स्पेन के खिलाफ 10 रन बनाया था.  जबकि मई 2024 में मंगोलिया ने जापान के खिलाफ 12 रन का स्कोर खड़ा किया था.

नाइजीरिया के सालाउ का शतक-
नाइजीरिया की तरफ से सेलिम सालाउ ने शतक बनाया. उन्होंने 53 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 112 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इसाक ने 65 रनों की पारी खेली. इसाक ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बटोरे. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. सुलाइमोन रुसवे ने भी 29 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED