IND vs AUS 2nd T20: ऑस्‍ट्रेलिया को हरा 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी टीम इंडिया, जानें तिरुवनंतपुरम में भारत का कैसा है रिकॉर्ड, कहां देख सकते हैं मैच?

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को मदद करती है. बॉलर्स को शुरुआती ओवरों में अच्छा स्विंग मिलता है. बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना सरल नहीं होता है. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया यहां ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2-0 से बढ़त लेना चाहेगी.

IND vs AUS 2nd T20
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा मैच
  • टीम इंडिया के हौसले बुलंद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर 2023 को खेला गया था. इसमें मैन इन ब्लू ने जीत दर्ज की थी. अब फिर एक बार जीत से टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से बढ़त लेना चाहेगी. आइए जानते हैं तिरुवनंतपुरम में भारत का कैसा रिकॉर्ड है और कहां देख सकते हैं मैच?

अच्छा है भारत का रिकॉर्ड
भारत का तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने अभी तक यहां कुल 3 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक मैच में हार का सामना किया है. भारत ने इस मैदान पर पहला टी-20 मैच नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उस मैच में भारत को 6 रनों से जीत मिली थी. दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था. 

टीम इंडिया ने यहां आखिरी टी-20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला और 8 विकेट से जीता. यह मैच सितंबर 2022 में खेला गया था. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शिवम दुबे भारत के लिए अर्धशतक लगा चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने भी हाफ सेंचुरी लगाई है. सूर्या ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए थे. शिवम ने 30 गेंदों में 54 रन बनाए थे. यहां केएल राहुल और विराट कोहली भी टी-20 मैच खेल चुके हैं. सूर्या एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए इसी मैदान पर दम दिखाने उतरेंगे.

गेंदबाजों को मदद करती है पिच
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को मदद करती है. बॉलर्स को शुरुआती ओवरों में अच्छा स्विंग मिलता है. यहां बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना सरल नहीं होता है. यहां अब तक दो मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है.

फास्टर्स बरपाते हैं कहर
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली पारी का सर्वोच्च टीम स्कोर 170 रहा है. इस मैदान पर पिछली बार टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को महज 106 रन पर भी रोक दिया था. बाद में यहां बल्लेबाजी करना आसान है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है. इस बात का अंदाजा इसी आंकड़े से ही लगाया जा सकता है कि यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप-3 पर तीनों फास्ट बॉलर्स हैं.

यहां देख सकते हैं मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी-20 मुकाबला का लाइव टेलिकास्ट स्पोर्ट्स 18 के चैनल स्पोर्ट्स एचडी में देख सकते हैं. इसके अलावा आप कलर्स सिनेप्लेक्स में भी दूसरा टी-20 मैच देख सकते हैं.  मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी पर आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा में आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मराठी और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं. वेदर डॉट कॉम के अनुसार, तिरुवनंतपुरम में रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मैच के दौरान बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान),  ऐरन हार्डी, ट्रैविड हेडस स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉयनिस, टिम डेविड, जॉश इंगल्स, जेसन बेहरनड्रॉफ़, शॉन ऐबट, नेथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर सांघा.

सूर्यकुमार-रिंकू पर रहेंगी नजरें
पहले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह पर एक बार फिर सभी की नजरें रहेंगी. इन दोनों के अलावा ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम को उनसे लगातार ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. पहले मैच में रन आउट हुए ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा भी अच्छी पारियां खेलना चाहेंगे. सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला 28 नवंबर 2023 को बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में खेला जाएगा. चौथा मैच रायपुर में 01 दिसंबर और पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला 03 दिसंबर 2023 को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा.


 

Read more!

RECOMMENDED