India T20 World Cup Schedule: कहां देख पाएंगे भारत का टी20 वर्ल्डकप मुकाबला, जानिए टीम से जुड़ी सारी जानकारी

16 अक्टूबर से टी 20 वर्ल्डकप का मुकाबला शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट में पिछली ही बार की तरह कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए कुल 45 मैचों का आयोजन किया जाना है.

T20 WOrldCup
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • तीन स्टेज में खेले जाएंगे मैच
  • 16 अक्टूबर को पहला मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. T20 विश्व कप 2022, 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रलिया में खेला जाएगा. इससे पहले 2021 में खेला गया मैच यूएई और ओमान में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम विजेता बनकर उभरी थी. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से मुकाबला करेगी. टीम इंडिया आज पर्थ के लिए रवाना हो गई है.

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप को आप Star Network, Sky Sports, Fox Sports, ESPN, PTV  पर देख सकेंगे. 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से आठ पहले ही सुपर 12 फेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. पहले दौर से चार अन्य टीमें उनके साथ शामिल होंगी, जिसमें आठ पक्ष लड़ेंगे.

तीन स्टेज में खेले जाएंगे मैच
यह टूर्नामेंट टोटल तीन स्टेज में खेला जाएगा, जिसमें राउंड1, सुपर-12 और प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. इनमें से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्ववालिफाई किया है, जबकि बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर टीम में अपनी जगह पक्की करेंगी. क्वालिफिकेशन राउंड में 4-4 टीमों का दो ग्रुप बनाया गया है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ऑफिशियल मैच से पहले कुल 4 वॉर्म-अप मैच खेलेगी, जिसमें दो आईसीसी के वॉर्म-अप मैच होंगे, जबकि बाकी दो की व्यवस्था बीसीसीआई ने खुद की है जो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे.  

कब खेले जाएंगे वॉर्म-अप मैच

  • वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 10 अक्टूबर
  • वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 12 अक्टूबर
  • बनाम ऑस्ट्रेलिया: 17 अक्टूबर
  • बनाम न्यूजीलैंड: 19 अक्टूबर

भारत के मुकाबले
• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न)
• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे (सिडनी)
• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे (पर्थ)
• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (एडिलेड) 
• भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे (मेलबर्न) 

भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर. 


 

Read more!

RECOMMENDED