IND Vs SA T20 World Cup: सूर्यकुमार पर भारी पड़े मिलर, साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका ने T20 World Cup के मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 134 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे अफ्रीका ने दो गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 68 रन की शानदार पारी खेली. अफ्रीका की तरफ से 59 रन बनाकर डेविड मिलर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे.

IND Vs SA T20 World Cup
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST
  • नगिडी ने 4 विकेट किए अपने नाम
  • अर्शदीप ने झटके 2 विकेट

134 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआती पारी अच्छी नहीं रही. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक और रिली रोसो को विकेट झटका मैच को भारतीय पाले में लेकर आए. वहीं मोहम्मद शमी ने अफ्रीकी कैप्टन तेम्बा बवुमा को पांचवें ओवर में आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. तीन विकेट गिरने के बाद अफ्रीका की पारी को डेविड मिलर और एडन मार्क्रम ने संभाला. मार्क्रम ने 41 गेंद पर 52 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हो गए. वहीं डेविड मिलर ने नाबाद 59 रन की बेहतरीन पारी खेली. 

सूर्यकुमार ने खेली 68 रन की बेहतरीन पारी

भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ हो रहे T20 World Cup के मुकाबले में पहले खेलते हुए 134 रनों का लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा 15 रन बनाकर चौथे ओवर में लुंगी नगिडी की गेंद पर आउट हो गए. इसी ओवर में केएल राहुल भी पवेलियन जा पहुंचे. विराट कोहली भी इस मुकाबले में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और छठे ओवर में नगिडी की गेंद पर अपना विकेट खो दिया. विराट कोहली के बाद बैटिंग करने आए दिपक हुड्डा बिना खाता खोले आउट हो गए. इसी तरह हार्दिक पंड्या 2 रन, दिनेश कार्तिक ने 6 रन, अश्विन ने 7 रन का सहयोग दिया. भारत की तरफ से सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने की. सूर्यकुमार 68 रन की नाबाद पारी खेली. जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें रविवार को आमने-सामने हुई. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से पर्थ के मैदान में शुरू हुआ. शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया दो मैचों में चार प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर है. 

टीम में ये हैं शामिल :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा.

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रिली रोसो, ट्रिस्टन स्टब्स, कैगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, एनरिच नॉर्किया, रीज़ा हेंड्रिक्स , हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी.


 

Read more!

RECOMMENDED