Melbourne में Virat Kohli का गरजा बल्ला तो टूटे कई Record, द्रविड़-रोहित और सचिन से हुए आगे

Virat Kohli: विराट कोहली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेलने के साथ कई रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. विराट ने इस पारी के बाद रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कई मामलों में आगे निकल गए. आज हम आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में द्रविड़ को पीछे छोड़ा
  • आईसीसी इवेंट्स में लगाया सबसे ज्यादा अर्धशतक

टी 20 विश्वकप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हारे हुए मैच को विराट कोहली अपने दम पर मैच भारत के नाम कर दिया. ये जीत हर भारतीय के लिए खास थी. 53 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले कोहली ने इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

आईसीसी इवेंट्स में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने पाक के खिलाफ अर्धशतक लगाते ही बड़ा इतिहास बना दिया. अब कोहली भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी इवेंट्स में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अबतक 24 अर्धशतक लगाया है. कोहली के पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में 23 अर्धशतक लगाया था. आईसीसी विश्व कप इवेंट्स के 26 मैचों में कोहली ने 46.81 की औसत से 1,030 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 है.

बता दें कि ICC T20 World Cup में अब तक खेले गए अपने 22 मैचों और 20 पारियों में विराट ने 84.27 की औसत से 927 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से ग्यारह अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 है. वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (965) और श्रीलंका के महेला जयवर्धने (1,016) के बाद टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

T20I क्रिकेट इतिहास में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप के 110 मैचों की 102 पारियों में, कोहली ने 51.97 की औसत से 3,794 रन बनाए हैं. इस प्रारूप में उनका बेस्ट स्कोर 122* का है. टी20 में कोहली ने 34 अर्धशतक लगाए हैं. विराट के बाद बात करें तो रोहित शर्मा का नंबर आता है. रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 3741 रन बनाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

कोहली लंबे समय से अपने बल्लेबाजी को लेकर आलोचना भी झेल रहे थे, लेकिन उनकी एक पारी ने कई मामलों में रिकॉर्ड कायम कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद कोहली इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया में छठे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने भारतीय टीम मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को इस मामले में पीछे छोड़ा है. बता दें, राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में 509 मैचों में 24,208 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 48 शतक और 146 अर्धशतक लगाया था. वहीं उनका औसत 45.41 का रहा था. कोहली ने द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड 528वें इंटरनेशनल मुकाबले में हासिल कर लिया. अब विराट इंटरनेशल क्रिकेट में 24,212 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 71 शतक और 126 अर्धशतक लगाया है. वहीं उनका इस दौरान औसत 53.80 का रहा है.

Read more!

RECOMMENDED