India vs Bangladesh: बारिश में धुल सकता है भारत-बांग्लादेश मैच, सेमीफाइनल में फिर कैसे पहुंचेगा भारत?

अभी तक 4 प्वाइंट्स के साथ भारत बेहतर स्थिति में है. आराम से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने अगले दो मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है. जिसमें एक बुधवार को बांग्लादेश के साथ है और दूसरा मैच रविवार को जिम्बाब्वे के साथ है.

India at T20 World Cup 2022
अंकुर बाजपेयी
  • नई दिल्ली ,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीम को 1-1 प्वाइंट मिलेगा
  • बारिश की संभावना 60 प्रतिशत तक

पर्थ में आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका से हारने के बाद बुधवार को टीम इंडिया एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी.  मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत हासिल की और एक साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर, बांग्लादेश ने भी दो मैच में जीत दर्ज की है और एक में उसकी हार हुई है. आज खेलने उतर रहीं दोनों ही टीम को ये अच्छी तरह पता है कि आज जो जीता उसका एक पैर सेमीफाइनल में होगा.  

एडिलेड में बारिश की कितनी संभावना (Adelaide Rain Forecast)
भारत-बांग्लादेश के इस अहम मुकबले में बारिश खलल डाल सकती है, जो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. मंगलवार को भी एडिलेड में बारिश के कारण टीम इंडिया को अंदर ही प्रैक्टिस करनी पड़ी. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को एडिलेड में बारिश की संभावना 60 प्रतिशत तक है जिससे मैच रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है.

प्वाइंट टेबल पर एक नजर (T20 World Cup Points Table)
इस समय  ग्रुप 2 में पांच अंकों के साथ साउथ अफ्रीका शीर्ष पर है. भारत और बांग्लादेश दोनों के चार-चार अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट में अंतर के कारण भारत (+0.844) दूसरे स्थान पर है  जबकि बांग्लादेश ( -1.533) तीसरे स्थान पर है. जिम्बाब्वे तीन अंकों के साथ चौथे जबकि पाकिस्तान दो अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. नीदरलैंड अब तक बिना किसी अंक के सबसे नीचे है. दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी.     

बारिश के बाद का समीकरण 
अभी तक 4 प्वाइंट्स के साथ भारत बेहतर स्थिति में है. आराम से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने अगले दो मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है. जिसमें एक बुधवार को बांग्लादेश के साथ है और दूसरा मैच रविवार को जिम्बाब्वे के साथ है. बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है और इन दोनों ही मैच को भारत आसानी से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. लेकिन अगर एडिलेड में बारिश के कारण भारत-बांग्लादेश का मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीम को 1-1 प्वाइंट मिलेगा जिसके बाद इंडिया के पास 5 प्वाइंट्स होंगे और बांग्लादेश के पास भी उतने ही प्वाइंट होंगे. इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का अगला मुकाबला करो या मारो वाला हो जाएगा. अगर इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत जाती है तो फिर उसके पास 7 प्वाइंट्स हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. भारत-बांग्लादेश मैच रद्द होने की स्थिति में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान मैच को बेहद दिलचस्प बना देगा. अगर पाकिस्तान हार जाता है तो वो विश्व कप से बाहर हो जाएगा लेकिन अगर वो जीत जाता है और इधर अगर भारत भी  जिम्बाब्वे हार जाता है तो पाकिस्तान के टूर्नामेंट में बने रहने की संभावना बढ़ जाएगी. मतलब अभी भारत के लिए अपने अगले दो मैच जीतकर आराम से सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है लेकिन भारत-बांग्लादेश मैच रद्द हुआ तो भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी.

                            
 

Read more!

RECOMMENDED