T20 World Cup 2022: Team India का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद ऐसी होगी टीम, जानें पूरी स्क्वॉड

T20 World Cup 2022: आगामी टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशी की बात है कि जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी हुई है. वहीं रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे और केएल राहुल उपकप्तान रहेंगे.

India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • चोटिल होने के कारण टी-20 वर्ल्डकप टीम के हिस्सा नहीं हैं जडेजा
  • जसप्रीत बुमराह की टीम में हुई वापसी

अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022)और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट फैंस के साथ भारतीय टीम के लिए खुशी की बात यह है कि भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की विश्व कप के लिए टीम में वापसी हुई है.

भारत से हैं काफी उम्मीदें

बता दें कि हाल ही में एशिया कप में भारतीय टीम सुपर 4 में शुरुआती दोनों मुकाबले हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. लेकिन भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर भारतीय क्रिकेट फैंस रहते हैं. खासकर आस्ट्रेलिया की बात की जाए तो वहां काफी संख्या में भारतीय रहते हैं. इस बार भारतीय टीम से सभी को काफी उम्मीदें हैं.

एशिया कप में भारत की पेस बैटरी काफी कमजोर नजर आ रही थी. अब बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी के बाद भारतीय टीम ने बेस्ट पेस बैटरी को सामने लाया है. जसप्रीत और हर्षल पटेल चोट की वजह से काफी दिनों से क्रिकेट से दूर थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए अब दोनों फिट हैं. रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. हाल ही में एशिया कप के दौरान जडेजा खुद को चोटिल कर बैठे थे.

 

ICC T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

Read more!

RECOMMENDED