IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) का अभी तक का सफर शानदार रहा है. भारतीय टीम बैक टू बैक दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड ( New Zealand) से है.
कीवी टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच आखिरी लीग मैच में यह फैसला होना है कि नंबर वन पर रहकर सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी. हेड टू हेड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. उधर, रोहित शर्मा के नेतृत्व में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर फॉर्म में हैं तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल लय में नजर आ रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में किसने और किसको हराया है अभी तक
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 6 विकेट से हराया था. दूसरे मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को भी 6 विकेट से मात दी थी. उधर, भारत के साथ ग्रुप ए में शामिल न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को 60 रनों से मात दे चुकी है तो वहीं बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा चुकी है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
क्यों महत्वपूर्ण है यह मैच
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाना है. टीम इंडिया इस मैदान पर बांग्लादेश और पाकिस्तान को हरा चुकी है. अब न्यूजीलैंड की बारी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 2 मार्च दिन रविवार को भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इसको देखते हुए यह मुकाबला एक तरह से अभ्यास मैच की तरह होगा लेकिन इस मैच को दोनों टीमें जीतना चाहेंगी. इसी मैच से यह तय होगा कि ग्रुप में ए में टॉप पर कौन सी टीम रहेगी. इस मैच में जीतने वाली टीम को पहला जबकि हारने वाली टीम को दूसरा स्थान मिलेगा. ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाली टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से मैच खेलेगी. ग्रुप में ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप बी में टॉप रहने वाली टीम से भिड़ेगी. दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड टीमें हैं. इसमें अभी तक कोई टीम अंतिम चार में नहीं पहुंच सकी है.
बारिश से मैच हुआ रद्द हुआ तो किसे होगा फायदा
आपको मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में गत मंगलवार को बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप बी मैच रद्द कर दिया गया. इसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. अब सवाल उठ रहा है कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो किसे फायदा मिलेगा. 2 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच दुबई में होना है.
यदि इस दिन बारिश हुई तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए ही रिजर्व-डे रखा गया है. ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और भारत दोनों के 4-4 प्वाइंट्स हैं लेकिन +0.863 अंक के साथ न्यूजीलैंड पहले तो +0.647 अंक के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. इस स्थिति में मैच रद्द होने के बाद एक-एक अंक बंटने पर न्यूजीलैंड टीम को फायदा होगा. ऐसे में ग्रुप ए से न्यूजीलैंड टॉप पर रहेग. भारतीय टीम ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर फिनिश करेगी. ऐसा होने पर भारत का सामना ग्रुप बी के टॉपर टीम से होगा. न्यूजीलैंड की भिड़ंत ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगी.
हेड टू हेड में ऐसा है रिकॉर्ड
1. भारत और न्यूजीलैंड टीम अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में अब तक 118 बार भिड़ चुकी है. इसमें टीम इंडिया ने 60 बार जीत दर्ज की है. उधर, न्यूजीलैंड टीम 118 मैचों में से 50 बार ही जीत दर्ज कर सकी है. 7 मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है. अब चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीम के बीच सिर्फ एक बार टक्कर हुई है. इसमें न्यूजीलैंड की जीत मिली है. आपको मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी-2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया में टक्कर हुई थी. टीम इंडिया अब उस हार का बदला लेने की लिए तैयार है.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड टीमः मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूकें, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.