बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एडिलेड (Adelaide) में 6 दिसंबर 2024 से खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) को यह मैच जीतना ही होगा.
यह मुकाबला डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था. इस जीत से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं. आइए जानते हैं भारत ने कितने डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, पिंक बॉल में कितने मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है और एडिलेड में कैसा रिकॉर्ड है?
टीम से जुड़ चुके हैं कप्तान रोहित शर्मा
आपको मालूम हो कि पहले टेस्ट मैच में पितृत्व अवकाश के कारण कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वे टीम से जुड़ गए हैं. दूसरे टेस्ट मैच में वह कप्तानी करते दिखेंगे. रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने पर जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी 9:00 बजे होगा.
एडिलेड में इन खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
इस डे -नाइट टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का खेलना जहां तय है, वहीं शुभमन गिल के खेलने पर संशय बना हुआ है. गिल अंगूठे में चोट के कारण पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. यदि वह समय पर ठीक हो जाएंगे तो दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं. इस तरह से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी से बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है.
इन दोनों खिलाड़ियों के प्लेइंग 11 में आने पर पर्थ टेस्ट खेलने वाले दो खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा. यदि भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 2 से ज्यादा चेंज नहीं होता है तो कम से कम पांच खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा का पिंक बॉल टेस्ट में डेब्यू होगा. इसका मतलब है कि ये खिलाड़ी इंडिया के लिए पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे. इन खिलाड़ियों ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके चलते ये एडिलेड टेस्ट में खेलने के सबसे बड़े दावेदार हैं.
पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया का ऐसा है रिकॉर्ड
भारतीय टीम अभी तक चार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल चुकी है. इसमें टीम इंडिया को तीन मैचों में जीत मिली है जबकि एक एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ये हार भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 में एडिलेड में ही मिली थी.
इसके अलावा टीम इंडिया ने बाकी तीनों मैच अपने घर पर खेलते हुए जीते हैं. उधर, ऑस्ट्रेलिया की बात की जाएग तो अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से 11 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज ही है. उसे सिर्फ एक मैच में हार मिली है. इस तरह से देखें तो पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टीम इंडिया से बेहतर है.
साल 2019 में भारत ने खेला था पहला डे-नाइट मैच
इंडिया ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था. कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच भारत ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी.
ईशांत शर्मा ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे. ईशांत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. इसके बाद टीम इंडिया ने अपना दूसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला थे. एडिलेड में 17 दिसंबर से खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से हार मिली थी.
सिर्फ इतने रन पर ढेर हो गई थी टीम इंडिया
एडिलेड में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ढेर कर दिया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. इसमें तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने 74 रन पुजारा ने 43 रन बनाए थे. दूसर पारी में भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका था.
दर्ज की थी जीत
भारतीय टीम ने अपना तीसरा पिंक बॉल टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली थी. भारत इस टेस्ट मैच को कोहली की कप्तानी में 10 विकेट से जीतने में सफल रहा था. इस मैच में अक्षर पटेल ने 11 विकेट अपने नाम किए थे.
रोहित शर्मा ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. भारत ने अपना चौथा डे-नाइट टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2022 में खेला था. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल गए इस पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इस मैच के एक पारी में श्रेयस अय्यर ने 92 रन और दूसरी में 67 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच की कप्तानी की थी.