IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मैच में कंगारू टीम को 20 रनों से हराकर भारतीय टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
रिंकू ने फिर किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी. पहले 6 ओवर में दोनों ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. इसके बाद रिंकू सिंह और जयेश शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और टीम इंडिया के स्कोर को 174 रनों तक पहुंचाया. रिंकू ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में सबसे ज्यादा 46 रन बनाए.
अक्षर पटेल के सामने बेबस ऑस्ट्रेलियाई टीम
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्टेलिया टीम ने सामने भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाया. अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की. दीपक चहर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
भारत ने बनाया सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड
रायपुर में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस रिकॉर्ड के साथ ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया. भारत ने 212 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 136 में जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान ने 226 टी-20 इंटरनेशनल में से 135 जीते हैं.
दोनो टीमों की प्लेइंग11
भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, आवेश खान.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमॉट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा.