WTC Final खेलने के लिए टॉप 5 टीमों में टक्कर... किसके बचे कितने मैच... कैसे क्वालिफाई कर सकती है Team India... ऐसा बन रहा समीकरण

WTC Final Scenario: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत सहित कुल पांच टीमें दावेदारी पेश कर रही हैं. आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड को मिली हार के बाद WTC के प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव आए हैं. अब भारत समेत बाकी टीमों को फाइनल में जाने के लिए कितने मैच जीतने होंगे?

Team India (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • प्वाइंट्स टेबल में 61.11% की जीत के साथ टीम इंडिया है पहले नंबर पर
  • भारत के फाइनल में पहुंचने के लिए बन रहे चार समीकरण 

WTC Final Scenario: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में कौन सी दो टीमें पहुंचेंगी. अभी तक यह फाइनल नहीं हो सका है. दो स्थानों के लिए टीम इंडिया (Team India) सहित टॉप 5 टीमों में टक्कर है.

भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम रेस में शामिल हैं जबकि न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड से हारने के बाद WTC Final खेलने के लिए दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर हो गई है. आइए जानते हैं किस टीम के पास कितने मुकाबले बचे हैं और कितने में जीत चाहिए. भारत कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेल सकता है.

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है भारत 
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में भारत टॉप पर पहुंच गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में 61.11% की जीत के साथ टीम इंडिया पहले नंबर पर है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अभी चार मुकाबले बचे हैं. टीम इंडिया की यह डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले आखिरी टेस्ट सीरीज है. भारत के फाइनल में जगह बनाने के लिए चार समीकरण बन रहे हैं.

भारत के फाइनल में पहुंचने के लिए बन रहे ये समीकरण 
1. यदि भारत इतने अतंर से जीत जाए ऑस्ट्रेलिया से मैच 
टीम इंडिया यदि ऑस्ट्रेलिया को 5-0, 4-0, 4-1 या 3-0 से हरा दे तो शान से फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. ऐसा होने पर भारत को दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर नहीं रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.

2. भारत यदि ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया
टीम इंडिया यदि पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराने में कामयाब होती है तो भी वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है. बस इसके लिए भारतीय टीम के प्रशंसकों को भगवान से यह प्रार्थना करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को नहीं हरा पाए.

यदि श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार जाती है तो ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से सीरीज जीतने के बावजूद टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. यदि दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट ड्रॉ रहता है तो भी टीम इंडिया 3-1 से ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीत फाइनल में पहुंच जाएगी.

3. भारत को 3-2 से मिली जीत तो...
यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराती है तो फाइनल में पहुंचने में परेशानी हो सकती है. ऐसा होने पर भारत को श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा. टीम इंडिया चाहेगी कि श्रीलंकाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करे. इसके साथ ही श्रीलंका 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कम से कम एक ड्रॉ हासिल करे. ऐसा होने पर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी.

4. यदि सीरीज ड्रॉ हुई तो क्या होगा
यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज ड्रा रहती है तो टीम इंडिया के फाइनल खेलने की संभावना काफी कम हो जाएगी. ऐसे में भारत को यह मनाना होगा कि दक्षिण अफ्रीका मौजूदा सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हरा दे.

इसके बाद, यह भी मनाना होगा कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 के अंतर से जीत जाए. श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 की जीत से भारत का रास्ता मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से सीरीज नहीं हारनी होगी. यदि ऐसा हुआ तो टीम इंडिया के लिए क्वालिफिकेशन का रास्ता काफी मुश्किल हो जाएगा.

साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम 59.26 जीत प्रतिशत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. इस टीम को एक मैच श्रीलंका और दो मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इन तीनों ही टेस्ट को साउथ अफ्रीका अपने घर पर खेलेगी. सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए साउथ अफ्रीका को इन तीन मैचों में से सिर्फ दो में जीत की जरूरत है.

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 57.69% जीत के साथ तीसरे नंबर है. भारत से पर्थ में हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम रेस में बनी हुई है. अब उसके पास 6 मुकाबले बचे हुए हैं. उसे भारत के साथ अपने घर पर चार और श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलना है. इन कुल 6 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए 4 जीत की जरूरत है.

न्यूजीलैंड 
न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड से मिली हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में 50.00 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड को अभी भी फाइनल में जाना है तो उसे अगले दोनों मैच में इंग्लैंड को हराना होगा. इसके साथ ही ये भी उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका 3 में से 2 मैच हार जाए. भारत और ऑस्ट्रेलिया में कोई एक टीम टॉप पर रहे और साथ ही श्रीलंका अपना घरेलू टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ कर दे.

श्रीलंका
श्रीलंका की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर है. उसके पास अभी 3 मैच बचे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने घर पर दो टेस्ट मैच खेलना है. सीधे फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए श्रीलंका की टीम को बचे हुए तीनों ही मैच जीतने होंगे.


 

Read more!

RECOMMENDED