T-20 World Cup 2022 : टी-20 वर्ल्ड कप-2022 में जिम्बाब्वे को हरा शान से सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा भारत

टी-20 वर्ल्ड कप-2022 में भारत ने अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला छह नवंबर को मेलबर्न के मैदान पर जिम्बाब्वे की टीम से होगा. यह मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में जिम्बाब्वे को हराकर शान से ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी.

भारतीय टीम.
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • ग्रुप-2 में भारतीय टीम छह प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है
  • जिम्बाब्वे टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को दे चुकी है पटकनी 

टी-20 वर्ल्ड कप-2022 में भारत ने अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला छह नवंबर को मेलबर्न के मैदान पर जिम्बाब्वे की टीम से होगा. यह मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में जिम्बाब्वे को हराकर शान से ग्रुप-2 में पहले स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी.

ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल 
टी-20 वर्ल्ड कप-2022 के ग्रुप-2 में भारत फिलहाल छह प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका पांच प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है और पाकिस्तान चार प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. 

भारतीय टीम के हौसले बुलंद 
रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छी शुरुआत की थी. टीम ने पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड्स को हराया. तीसरे मैच में उसे साउथ अफ्रीका से हार मिली. हालांकि इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए बांग्लादेश को मात दी. अभी भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं.

विराट कोहली शानदार फॉर्म में 
मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. वह चार में से तीन मैच में अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 145 का है. भारत की ओर से उनसे अधिक रन अन्य कोई नहीं बना सका है. सूर्यकुमार यादव दो  अर्धशतक के सहारे 164 रन बनाए हैं. रोहित और केएल राहुल एक-एक अर्धशतक ही लगा सके हैं.

अर्शदीप सिंह ने चार मैचों में सबसे अधिक नौ विकेट झटके हैं
भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अभीतक अच्छा रहा है. बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चार मैचों में सबसे अधिक नौ विकेट झटके हैं. हार्दिक पंड्या ने छह, मोहम्मद शमी ने चार और भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिया है. 

हरारे में सिर्फ तीन रन से जीता था भारत
भारत और जिम्बाब्वे छह साल बाद कोई टी-20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेलने जा रहे हैं. दोनों के बीच अंतिम भिड़ंत जून 2016 में हरारे में हुई थी. तब टीम इंडिया को सिर्फ तीन रन से जीत मिली थी. एमएस धोनी की अगुआई में टीम पहले खेलते हुए छह विकेट पर 138 रन ही बना सकी थी. भारत और जिम्बाब्वे के बीच ओवरऑल 7 टी-20 इंटरनेशनल के मुकाबले हुए हैं. टीम इंडिया को जहां पांच मैचों में जीत मिली है तो दो में उसे हार भी मिली है. ऐसे में उसे जिम्बाब्वे से सावधान रहना होगा. जिम्बाब्वे टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पटकनी दे चुकी है. 

संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

जिम्बाब्वे : वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन, रेजिस चकबवा, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी.


 

Read more!

RECOMMENDED