IPL 2023: आईपीएल का आगाज आज यानी 31 मार्च से हो रहा है. शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बार का आईपीएल दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है, और उसकी वजह है कई नियमों में बदलाव. इन नए नियमों के चलते इस बार का आईपीएल मैच काफी रोचक हो सकता है. चलिए आपको इस बार के आईपीएल में बने इन नियमों के बारे में बताते हैं.
टॉस के बाद शेयर कर सकेंगे प्लेइंग इलेवन का ऐलान
इस बार जो सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है, वो है प्लेइंग इलेवन के ऐलान को लेकर. अभी तक क्रिकेट में हमेशा ऐसा होता आया है कि टीमों को टॉस से पहले ही अपनी-अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान करना होता था, लेकिन इस बार दोनों टीमों के कप्तान के पास एक नया ऑप्शन होगा. टीमें अब टॉस के बाद प्लेइंग-11 चुन सकेंगी. दोनों टीमों के कप्तान के पास दो लिस्ट रहेंगी. एक लिस्ट में पहले गेंदबाजी की स्थिति में प्लेइंग-11 चुन सकते हैं, वहीं दूसरी लिस्ट में पहले बल्लेबाजी के प्लेइंग-11 चुन सकते हैं.
इम्पैक्ट प्लेयर नियम
इस बार के आईपीएल में ये नियम भी काफी रोचक है. इसमें प्लेइंग-11 में कप्तान को दोनों लिस्ट में 5-5 सब्स्टीट्यूट के नाम देने होंगे. जिनमें से किसी एक को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज किया जा सकेगा. क्रिकेट जगत के लिए ये एक नया नियम है. लेकिन BCCI पिछले साल ही इस नियम को घरेलू क्रिकेट में लागू कर चुका है. हालांकि आईपीएल में ये पहली बार लागू होगा. इस नियम के तहत टीमें मैच के बीच में अपने किसी एक खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती हैं. एक मैच में एक टीम को एक ही इम्पैक्ट प्लेयर लाने की छूट मिलेगी. टॉस के वक्त ही कैप्टन प्लेइंग-11 के साथ पांच सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों के नाम देंगे और इन्हीं में से एक खिलाड़ी को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज़ किया जा सकेगा. इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान में लाने के लिए कप्तान को या तो फील्ड अंपायर या फोर्थ अंपायर को इसकी जानकारी देनी होगी.
बढ़ गया DRS का दायरा
क्रिकेट में अब तक केवल आउट या नॉट आउट के फैसलों पर पर टीमें DRS लेती थीं. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में टीमें अंपायर से वाइड और नो बॉल से जुड़े फैसलों पर भी DRS ले सकेंगी. याद दिला दें कि पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर के नो-बॉल नहीं दिए जाने पर अपने बल्लेबाज को वापस मैदान में आने का इशारा कर दिया था. इस बार इस तरह के विवाद नहीं होंगे क्योंकि कप्तान DRS के जरिए अंपायर के फैसलों को आसानी से चुनौती दे सकेंगे. हालांकि बता दें कि टीमों को मिलने वाले DRS की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ है.
तय समय सीमा में नहीं पूरा किया मैच तो ये है नियम
अगर टीमें तय वक्त पर अपने ओवर पूरे नहीं कर पाती हैं, तो बचे हुए ओवर्स के लिए 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ 4 फील्डरों को ही तैनात किया जा सकेगा. बता दें कि ICC के नियमों के अनुसार एक T20 मैच को 3 घंटे और 10 मिनट के अन्दर खत्म हो जाना चाहिए, जिसमें एक पारी 90 मिनट का होना चाहिए वहीं एक पारी के दौरान 10 मिनट का ब्रेक होना चाहिए.
फील्डर नहीं कर सकेंगे गैर-जरूरी मूवमेंट
नए नियमों एक और बड़ी बात ये कि इस बार के मैच में अगर विकेटकीपर या फील्डर अपनी पोजीशन पर किसी भी तरह का गैरजरूरी मूवमेंट करते हैं, तो इसके बदले बल्लेबाजी टीम को 5 रन इनाम के रूप में मिलेंगे. वहीं उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा.