साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई. उसके बाद से अब तक सिर्फ 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सभी 16 सीजन में अपना जलवा दिखाया है. इनमें से सभी टॉप बल्लेबाज हैं. हालांकि इसमें से तीन विकेटकीपर हैं. चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
विराट कोहली-
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के पहले सीजन से लगातार खेल रहे हैं. कोहली शुरू से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े हैं. विराट ने आईपीएल में 233 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 7043 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 5 शतक और 50 अर्धशतक बनाया है. कोहली का सबसे ज्यादा स्कोर 113 रन है. उन्होंने 104 कैच लिया है. व्यक्तिगत तौर पर विराट का प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन टीम के तौर अब तक उनके खाते में कोई भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं आई है.
रोहित शर्मा-
रोहित शर्मा भी आईपीएल की शुरुआत से हर सीजन में खेल रहे हैं. इस दौरान रोहित को 2 टीमों में जगह मिली. साल 2008 से लेकर 2010 तक रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा रहे. उसके बाद से लगातार मुंबई इंडियंस की टीम में रहे हैं. रोहित की टीम मुंबई इंडियंस ने 5 बार खिताबी जीत हासिल की है. जबकि एक बार डेक्कन चार्जर्स को भी खिताब मिला है. इस दौरान रोहित ने 237 मैच खेले हैं और 6063 रन बनाए हैं. रोहित का सर्वाधिक स्कोर 109 रन है. उन्होंने एक शतक और 41 अर्धशतक बनाए हैं.
एमएस धोनी-
आईपीएल की शुरुआत से ही एमएस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम से लगातार जुड़े हैं. हालांकि साल 2016-17 में एक साल के लिए धोनी पुणे की टीम से जुड़े थे. धोनी की टीम ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. आईपीएल में धोनी मे अब तक 244 मैच खेले हैं और 5054 रन बनाए हैं. धोनी का सर्वाधिक स्कोर 84 रन है. उन्होंने 24 अर्धशतक लगाया है. धोनी ने आईपीएल में 141 कैच और 41 स्टंपिंग की है.
रिद्धिमान साहा-
विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी अब तक के सभी 16 सीजन में खेल चुके हैं. हालांकि इस दौरान वो 5 टीमों का हिस्सा रहे हैं. साल 2008 से 2010 तक साहा कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रहे. उसके बाद 2011 से 2013 तक सीएसके की टीम में रहे. साल 2014-17 तक पंजाब टीम का हिस्सा रहे. उसके बाद 2018 से 2021 तक हैदराबाद की टीम ने खरीद लिया. साल 2022-23 के लिए गुजरात की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक 155 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 2700 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 115 रन है. साहा ने अब तक एक शतक और 12 अर्धशतक बनाया है. विकेट के पीछे उन्होंने 85 कैच और 23 स्टंपिंग की है.
शिखर धवन-
टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन भी आईपीएल के सभी सीजन में किसी ना किसी टीम का हिस्सा रहे हैं. धवन 5 टीमों का हिस्सा रहे हैं. आईपीएल की शुरुआत में शिखर को दिल्ली की टीम ने खरीदा. लेकिन एक साल बाद ही उनको छोड़ दिया. हालांकि साल 2009-10 के लिए मुंबई की टीम ने धवन पर दांव लगाया. लेकिन मुंबई ने भी अगली बार धवन को नहीं खरीदा. साल 2011-18 के लिए धवन हैदराबाद की टीम के हिस्सा रहे. साल 2019 से साल 2021 तक वो दिल्ली की टीम में रहे. इस साल धवन को पंजाब ने खरीदा है. शिखर धवन ने अब तक 213 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6536 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 49 अर्धशतक लगाया है. उनका सर्वाधिक स्कोर 106 रन रहा है.
दिनेश कार्तिक-
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी पहले सीजन से ही आईपीएल खेल रहे हैं. दिनेश कार्तिक 7 टीमों का हिस्सा रहे हैं. साल 2008 से 2010 तक कार्तिक दिल्ली टीम का हिस्सा रहे. साल 2011 के लिए पंजाब ने खरीदा. इसके बाद 2012-13 के लिए मुंबई टीम का हिस्सा रहे. साल 2015 में कार्तिक को आरसीबी ने खरीदा. लेकिन अगले साल फिर छोड़ दिया. हालांकि एक बार फिर साल 2022-23 के लिए कार्तिक आरसीबी की टीम में हैं. साल 2014 में उनको फिर दिल्ली की टीम ने मौका दिया. इसके बाद गुजरात और कोलकाता की टीम ने खरीदा. दिनेश कार्तिक अब तक आईपीएल में 239 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4486 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 97 रन रहा है. कार्तिक ने अब तक 20 अर्धशतक बनाया है. विकेट के पीछे कार्तिक ने 141 कैच और 36 स्टंपिंग की है.
मनीष पांडेय-
मनीष पांडेय भी आईपीएल की पहले सीजन से लगातार किसी ना किसी टीम का हिस्सा रहे हैं. साल 2008 में उनको मुंबई इंडियंस ने खरीदा. उसके बाद साल 2009-10 के लिए आरसीबी टीम का हिस्सा रहे. साल 2011-13 तक के लिए मनीष पांडेय पुणे वॉरियर्स इंडिया की टीम का हिस्सा रहे. साल 2014 से 2017 तक वो केकेआर का हिस्सा रहे. इसके बाद मनीष को हैदराबाद की टीम ने खरीदा. हैदराबाद के साथ वो साल 2021 तक जुड़े रहे. साल 2022 में उनको लखनऊ की टीम ने खरीदा. अब साल 2023 में मनीष पांडेय को दिल्ली से जुड़े हैं. मनीष पांडेय ने अब तक 168 मैच खेले हैं. जबकि 3781 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 114 रन है. उन्होंने 22 अर्धशतक लगाया है.
ये भी पढ़ें: