भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 38 साल के अश्विन 106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं. उन्होंने वनडे में 156 विकेट और टी20 में 72 विकेट हासिल किए हैं. इस खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में 3503 रन बनाए हैं. अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले देश के दूसरे गेंदबाज हैं.
आर. अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अचानक क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. अश्विन पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने सीरीज के बीच संन्यास का ऐलान किया है. उनके पहले भी कई खिलाड़ियों ने सीरीज के बीच संन्यास ले चुका हैं. इसमें भारत के भी खिलाड़ी शामिल हैं. चलिए आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
डेमियन मार्टिन-
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर डेमियन मार्टिन ने साल 2006-07 में सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान किया था. ये एशेज सीरीज थी. इसके दो मैच खेले जा चुके थे. तीसरा मैच होने वाला था. अचानक डेमियन मार्टिन ने संन्यास का ऐलान कर दिया. मार्टिन एक बेहतरीन बल्लेबाज थे. उनको 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई टीम में मध्यक्रम के सबसे मजबूत बल्लेबाज माना जाता था. उन्होंने साल 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.
ग्रीम स्वान-
इंग्लैंड की टीम के काबिल स्पिनर ग्रीम स्वान ने सीरीज के बीच में संन्यास ले लिया था. उन्होंने साल 2013-14 में एशेज सीरीज के दौरान संन्यास का ऐलान किया था. दरअसल इंग्लैंड की टीम इस सीरीज के शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में लगातार हार का सामना किया था. इसके बाद इस स्पिनर ने संन्यास ले लिया था.
एलन डोनाल्ड-
90 के दशक के क्रिकेट फैंस एलन डोनाल्ड को बखूबी जानते होंगे. उनकी स्पीड और खतरनाक गेंदबाजी की चर्चा हर तरफ होती थी. हर बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी से खौफ खाता था. साउथ अफ्रीका के इस मशहूर गेंदबाज साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच मं ही संन्यास ले लिया था. उन्होंने सीरीज के पहले मैच के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था.
अनिल कुंबले-
भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी सीरीज के बीच संन्यास लिया था. ये साल 2008 का था, जब भारत के इस दिग्गज ने फैंस को मायूस कर दिया था. कुंबले ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था, आखिर दिन टी ब्रेक के बाद कुंबले के संन्यास की खबर आई. कुंबले टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
महेंद्र सिंह धोनी-
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने भी सीरीज के बीच में क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच में क्रिकेट को अलविदा कहा था. ये वक्त साल 2014-15 का था, उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर थी. बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद कैप्टन कूल ने संन्यास का ऐलान कर दिया था.
ये भी पढ़ें: