IPL 2024: Ponting की इस सलाह ने बना दिया Jake Fraser-McGurk को सुपरस्टार, Delhi Capitals के धाकड़ बल्लेबाज ने किया खुलासा

जेक फ्रेजर-मेकगर्क यूं तो आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पहली पसंद नहीं थे, लेकिन टीम से जुड़ने के बाद वह लगभग हर मैच में अपनी छाप छोड़ते रहे हैं. तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी की जगह टीम में आए मेकगर्क अब तक 20 से कम गेंदों में तीन फिफ्टी जड़ चुके हैं. उनके अलावा किसी बल्लेबाज ने आईपीएल में यह कारनामा नहींं किया है.

FRASER-MCGURK
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • कैपिटल्स के लिए पहला सीजन खेल रहे हैं फ्रेजर-मेकगर्क
  • 20 गेंदों के अंंदर बना चुके हैं तीन फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में जन्मे जेक फ्रेजर-मेकगर्क (Jake Fraser-McGurk) जबसे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से जुड़े हैं, इस टीम को अपना बना लिया है. आईपीएल में धमाकेदार एंट्री करने वाले फ्रेजर-मेकगर्क अब तक इस टूर्नामेंट में 44.14 और 235.87 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बना चुके हैं. 
ऐसी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी के बारे में यह सोचना मुश्किल है कि वह आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स की पहली पसंद नहीं थे. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी की जगह आए फ्रेजर-मेकगर्क आईपीएल में 20 गेंदों से कम में सबसे ज्यादा फिफ्टी (3) लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं.

फ्रेजर-मेकगर्क आईपीएल प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना सके हैं लेकिन अपने ही देश से आने वाले कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग की निगरानी में फल-फूल रहे हैं. फ्रेजर-मेकगर्क ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी का श्रेय भी कोच पॉन्टिंग को दिया है. 

"पॉन्टिंग ने कहा, 100 प्रतिशत मत दो"
विलो टॉक पोडकास्ट पर बात करते हुए फ्रेजर-मेकगर्क ने बताया कि पॉन्टिंग की कौनसी सलाह ने उन्हें बेहतर बल्लेबाजी करने में मदद की. फ्रेजर-मेकगर्क ने कहा, "उनकी एक बात जो मेरे साथ रही है.... उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं गेंद को अपनी 80 प्रतिशत ताकत से मारूं, 100 प्रतिशत ताकत से नहीं."

वह कहते हैं, "पॉन्टिंग ने मुझसे कहा कि मैं सिर्फ बल्ले के बीचोंबीच गेंद को आने दूं, वह छक्का चला जाएगा. मुझे लगा कि वाह, यह तो अच्छी सलाह है. क्योंकि जब मैं पूरी ताकत से गेंद को मारता हूं तो मेरा सिर हिलता है."

गौरतलब है कि क्रिकेट में एक बल्लेबाज के लिए 'हेड स्टेबिलिटी' बहुत मायने रखती है. बल्लेबाज अपने सिर को जितना स्थिर रखेगा, उतने ही बेहतर तरीके से वह गेंद खेल पाएगा.

फ्रेजर-मेकगर्क बताते हैं, "मैंने अपनी आईपीएल से पहले की फुटेज देखीं और मुझे समझ आया कि मैं जब गेंद को बहुत जोर से मारने की कोशिश करता हूं तो मेरा सिर हिलता है. वह (पॉन्टिंग) ऐसे इंसान हैं जो छोटी-छोटी चीजों को पकड़ते हैं. ऐसी चीजें जिन्हें आप नोटिस नहीं कर पाते. मेरे तो होश ही उड़ गए." 

वर्ल्ड कप में न पहुंचकर चिंतित नहीं हैं मेकगर्क
आईपीएल में फ्रेजर-मेकगर्क की विस्फोटक बल्लेबाजी देख एक्सपर्ट्स आंकलन लगा रहे थे कि वह ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनेंगे. लेकिन कंगारुओं ने अभी युवा खिलाड़ी को समय देने का फैसला किया. फ्रेजर-मेकगर्क खुद भी इस फैसले से ज्यादा उदास नहीं हैं और उन्हें लगता है कि अभी उन्होंने टीम में अपनी जगह "कमाई" नहीं है.

फ्रेजर-मेकगर्क ने वर्ल्ड कप सेलेक्शन से जुड़े सवाल पर कहा, "मुझे इसका ज्यादा बुरा नहीं लगा. मैं इस हालत में नहीं था कि यह समझूं कि मैंने वह जगह कमाई है. वर्ल्ड कप की क्रिकेट आईपीएल की क्रिकेट से बहुत अलग होती है."
उन्होंने कहा, "यहां (भारत में) होना ही इतनी बड़ी बात है, मेरे पास उसके लिए शब्द नहीं हैं. मुझे नहीं पता कि यह सब इतना जल्दी कैसे हुआ. लेकिन यह होना ही बहुत अच्छा है."

फ्रेजर-मेकगर्क कहते हैं, "आपके पास डेविड वार्नर हैं, जो तीनों फॉर्मेट में हमारे सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं. आपके पास ट्रैविस हेड हैं, जो पिछले 18 महीनों से धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मिच मार्श भी वैसे ही बल्लेबाज हैं. फिर वह कप्तान भी हैं. मैं खुद को पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख सकता क्योंकि टिम डेविड, कैम ग्रीन जैसे खिलाड़ी वहां मौजूद हैं. मुझे लगता है कि यह ठीक ही है, इसके लिए (वर्ल्ड कप सेलेक्शन) और समय मिलेगा." 

Read more!

RECOMMENDED