सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स में मुकाबला आज, सुंदर की जगह किसको मिलेगा मौका

चौट लगने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)के स्टार प्लेयर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम से बाहर होना पड़ा. अब ऐसे में देखना यह है कि आज टीम सुंदर के बदले किसे खिलाती है.

वॉशिंगटन सुंदर
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • हैदराबाद में किसी और खिलाड़ी को मिलेगी सुंदर की जगह
  • पिछले मैच में चोट लगने के कारण हो गए थे बाहर

आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) आमने-सामने होंगे. इनका मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम में होगा. फिलहाल हैदराबाद की टीम अभी फॉर्म में चल रही है. ऐसे में टीम की पूरी कोशिश होगी की यह मैच जीतकर वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखे. 

सनराइजर्स हैदराबाद मौजूदा समय में अंकतालिका में चार अंकों अंको के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है. वहीं केकेआर की बात करें तो इस सीजन की शुरुआत टीम ने शानदार तरीके से की. टीम ने इस सीजन में अबतक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीन मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. कोलकाता की टीम छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. 

वॉशिंगटन सुंदर की जगह किसे मिलेगा मौका 

दरअसल, चौट लगने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार प्लेयर वॉशिंगटन सुंदर दो से तीन हफ्तों के लिए मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में बीच में ही हैदराबाद की टीम को अपनी टीम में न चाहते हुए भी बदलाव करना पड़ेगी. देखने वाली बात यह होगी की आज केन विलियमसन किसे मौका देते हैं. 

टीम को झटका इसलिए लगा है क्योंकि सुंदर शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर रही थी. पिछले सीजन तक हैदराबाद के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान के रूप में तीन बेस्ट स्पिनर थे लेकिन, अब सुंदर के बाद टीम में श्रेयस गोपाल ही एकमात्र विकलप दिख रहे हैं. 

दोनों टीम के प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित प्लेइंग XI): वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, रसिख सलाम, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद (संभावित प्लेइंग XI): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED