U19 World Cup 2022: भारत-इंग्लैंड के बीच मुकाबला शन‍िवार को, जान‍िए कैसे और कहां देख सकेंगे फाइनल मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 5 फरवरी को 6.30 बजे खेला जाएगा. भारत ने बुधवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.

भारत-इंग्लैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल कल
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को
  • भारत अब तक चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा चुका है

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. एंटीगुआ के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ये मैच होगा. भारत ने बुधवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. खिताब का प्रबल दावेदार भारत अब तक चार बार 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा चुका है. जिसके बाद उसकी कोशिश अब रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर लगी है. वहीं, इंग्लैंड की कोशिश दूसरी बार इस ट्रॉफी को उठाने की है.  

कहां देख सकेंगे लाइव मैच?

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला एंटीगुआ के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 5 फरवरी को शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है. 

भारतीय टीम लगातार चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी

भारत ने बुधवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. भारत ने ये मैच 96 रनों के मार्जिन से जीता था. भारत ने जहां 291 बनाए थे वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ऑलआउट हो गई थी. विक्की ओस्तवाल ने मैच में 3 विकेट लिए थे जबकि रवि कुमार और निशांत सिंधु ने 2-2 विकेट झटके. अब शनिवार को भारत का इंग्लैंड के साथ फाइनल मैच होगा. भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप का लगातार चौथी बार फाइनल मुकाबला खेलेगी. ऐसा करने वाली वह पहली टीम है.

भारत अब तक चार बार 2000, 2008, 2012 और 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा चुका है. वहीं, 2016 में भी टीम फाइनल में पहुंची थी. भारत की कोशिश अब रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर लगी है. वहीं, इंग्लैंड की टीम ने पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की है और उसकी कोशिश दूसरी बार इस ट्रॉफी को उठाने की है. 

 

 

Read more!

RECOMMENDED