अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय किक्रेट टीम को जीत दिलाने वाले दिनेश बाना को बनाया गया स्वच्छता का ब्रांड एम्बैसडर

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय किक्रेट टीम को जीत दिलवाने वाले दिनेश बाना का हिसार पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया है.

दिनेश बाना को बनाया गया स्वच्छता का ब्रांड एम्बैसडर
gnttv.com
  • हिसार,
  • 15 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • दिनेश बाना को स्वच्छता का ब्रांड एम्बैसडर बनाया गया
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय किक्रेट टीम को दिलाई जीत

हरियाणा के हिसार के दिनेश बाना ने भारत और विश्व स्तर पर क्रिकेट में धूम मचाई है. दिनेश ने किक्रेट की अंडर-19 की टीम में आखिरी मौके पर 2 छक्के मार कर इंग्लैंड की टीम को हराया. दिनेश अब तक चार ट्रॉफी जीत चुके हैं. उन्होंने एशिया कप, वीनू माकंड, कुच बिहार ट्रॉफी जीत कर सफलात हासिल की है. 

हिसार लौटने पर महापौर गौतम सरदाना ने दिनेश बाना को स्वच्छता का ब्रांड एम्बैसडर बनाया है. दिनेश का पहले जोरदार स्वागत किया गया. ढोल-नगाड़ों के साथ शहरभर में जीत का जश्न मनाया गया. अपने साथियों और परिजनों के साथ युवा क्रिकेटर दिनेश बाना भी इस दौरान थिरकते नजर आए. 

नेशनल टीम में खेलने का है सपना 

उनके परिजन व कोच ने बताया कि दिनेश बाना का यह साल काफी अच्छा रहा है. वह अब तक चार बड़ी किक्रेट की ट्रॉफी जीत चुके हैं. दिनेश फिलहाल सोनिया क्रिकेट स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण ले रहे हैं. कोच ने बताया कि वह काफी मेहनती हैं और अटैकिंग बैटिंग करते हैं. पूरे दिन में 6 से 7 घंटे लगातार प्रशिक्षण करते हैं.  

दिनेश बाना के पिता महावीर ने कहा कि बचपन से ही वह काफी मेहतनी थे. आने वाले समय में उन्हें लगता है कि दिनेश अगर अच्छा खेल प्रदर्शन करते रहे तो सीनियर भारतीय इंडिया टीम में उनका चयन जरूर होगा. क्रिकेट खिलाडी  दिनेश बाना ने कहा कि हाल ही में उन्होंने कुंच बिहार ट्रॉफी जीती है. ऐरजिंग कप के लिए उनका चयन हो गया है जिसमें वह खेलने के लिए जाएंगे. उनका लक्ष्य इंडिया के लिए खेलना है.

(प्रवीन कुमार की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED