Under-19 World Cup: पिता बनाना चाहते थे इंजीनियर, बेटे ने क्रिकेटर बन रचा इतिहास, छक्का मारकर दिलाई जीत

दिनेश बाना टीम में विकेट कीपर और मिडिल-लोअर ऑर्डर बैट्समैन हैं. उन्होंने फाइनल में 5 गेंदों में 13 रन बनाए. जिनमें दो छक्के शामिल हैं. दिनेश ने महेंद्र सिंह धोनी स्टाइल में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई है. इससे पहले सेमी-फाइनल में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था. 

Dinesh Bana
gnttv.com
  • हिसार,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • 17 साल के हैं क्रिकेटर दिनेश बाना
  • हवलदार हैं दिनेश बाना के पिता

ICC Under-19 World Cup में भारतीय टीम ने इग्लैंड की टीम को चार विकेट से हराया. फाइनल मैच में टीम के कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया. इन खिलाड़ियों में एक हैं हिसार के 17 वर्षीय दिनेश बाना. 

दिनेश बाना टीम में विकेट कीपर और मिडिल-लोअर ऑर्डर बैट्समैन हैं. उन्होंने फाइनल में 5 गेंदों में 13 रन बनाए. जिनमें दो छक्के शामिल हैं. दिनेश ने महेंद्र सिंह धोनी स्टाइल में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई है. इससे पहले सेमी-फाइनल में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था. 

पिता का सपना किया पूरा: 

दिनेश के पिता महाबीर बाना एक हवलदार हैं. उनका कहना है कि वह अपने बेटे को इंजीनियर बनाना चाहते थे. लेकिन दिनेश ने क्रिकेट की राह चुनी. अपने बेटे की प्रतिभा पर भरोसा करते हुए उन्होंने दिनेश को क्रिकेट में आगे बढ़ाया. उन्होंने बताया कि दिनेश ने उनसे कहा था कि जीत टीम इंडिया की होगी. 

और दिनेश ने अपने इस वादे को पूरा किया. इस प्रदर्शन को लेकर परिजनों में काफी खुशी का माहौल है. उन्होंने अपने घर के बाहर किक्रेट मैच देखने के लिए एलईड़ी लगाई थी. उनके साथ और भी लोगों ने मैच देखा. 

अब तक रहा है अच्छा प्रदर्शन: 

दिनेश बाना के परिजन

दिनेश बाना का प्रदर्शन सिर्फ अंडर -19 में नहीं बल्कि पहले भी अच्छा रहा है. इससे पहले अहमदाबाद में आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी में 98 गेंदों पर 170 रन बनाए थे. वहीं, भीनू मानकड प्रतियोगिता में तीन अर्ध शतक बनाए थे. 

दिनेश हरियाणा की तरफ से अंडर-16 की टीम में खेल चुके हैं. वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 7 गेंदों पर 2 छक्के व 2 चौके मारे थे. और फाइनल में भी उन्होंने 5 गेंदों में 16 रन बनाए. उन्होंने जिस तरह से आखिरी गेंद पर छक्का मारा तो लोग अब उन्हें जूनियर धोनी कहने लगे हैं. 

हालांकि, दिनेश पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. दिनेश साल 2012 से सेंट सोफिया स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं. 

(प्रवीन कुमार की रिपोर्ट)

 


 

Read more!

RECOMMENDED