भारत की बेटी विनेश फोगाट ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के महिला फ्रीस्टाइल (50 किग्रा) कुश्ती फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. अब उनके पास बुधवार को फाइनल में अमेरिका की सारा ऐन हिल्डब्रैंट को हराकर गोल्ड जीतने का मौका होगा. सिर्फ विनेश ही नहीं, तीन अन्य भारतीय बुधवार को भारत के लिए मेडल लाने की कोशिश करेंगे.
दिन की शुरुआत में भारत पैदल चाल (Racewalk) मिश्रित टीम इवेंट में हिस्सा लेगा. इसके बाद टोक्यो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मीराबाई चानू महिलाओं की 49 किग्रा कैटेगरी में हिस्सा लेती नजर आएंगी. विनेश के गोल्ड मेडल बाउट के बाद भारत के लिए दिन का अंत 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल से होगा. इस इवेंट में अविनाश साबले भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
12वें दिन यहां दिखेंगे भारतीय एथलीट
सुबह 11:00 बजे- मेडल इवेंट
एथलेटिक्स (Athletics): मैराथन रेसवॉक मिश्रित रिले फाइनल - सूरजपंवर/प्रियंका
दोपहर 12:30 बजे
गोल्फ (Golf): महिला एकल स्ट्रोकप्ले राउंड 1 - अदिति अशोक, दीक्षा डागर
दोपहर 1:30 बजे
टेबल टेनिस (Tennis): महिला टीम क्वार्टरफाइनल - भारत बनाम जर्मनी
दोपहर 1:35 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): पुरुषों की ऊंची कूद - सर्वेश कुशारे
दोपहर 1:45 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ हीट - ज्योति याराजी
दोपहर 1:55 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): महिला जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन - अन्नू रानी
दोपहर 3:00 बजे
कुश्ती (Wrestling): महिला 53 किग्रा वर्ग, राउंड ऑफ 16 - अंतिम पंघाल
शाम 4:20 बजे
कुश्ती (Wrestling): महिला 53 किग्रा वर्ग क्वार्टरफाइनल (क्वालिफिकेशन) - अंतिम पंघाल
रात 10:25 बजे
कुश्ती (Wrestling): महिला 53 किग्रा सेमीफ़ाइनल (क्वालिफाई करने पर) - अंतिम पंघाल
रात 10:45 बजे
एथलेटिक्स (Athletics): पुरुष ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन - अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल
रात 11:00 - मेडल इवेंट
भारोत्तोलन (Weightlifting): महिला 49 किग्रा वर्ग फाइनल - मीराबाई चानू
रात 12:20 बजे - मेडल इवेंट
कुश्ती (Wrestling): महिला 50 किग्रा वर्ग फाइनल - विनेश फोगाट
रात 1:13 बजे - मेडल इवेंट
एथलेटिक्स (Athletics): पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ - अविनाश साबले