विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं. उनसे आगे सिर्फ दो बल्लेबाज हैं. शुभमन गिल पहले नंबर पर बरकरार हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी छलांग लगाई है. वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. आइए जानते हैं गेंदबाजी और ऑलराउंड खिलाड़ी में कौन और किस स्थान पर है.
टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी
बुधवार को जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. पहले स्थान पर काबिज गिल के खाते में 826 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि बाबर के खाते में 824 अंक हैं. विराट कोहली 791 अंकों के साथ तीसरे और रोहित शर्मा 769 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं.
मोहम्मद सिराज एक पायदान नीचे आए
वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय गेंदबाजों को आईसीसी रैंकिंग में घाटा हुआ है. मोहम्मद सिराज दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. वहीं, कुलदीप यादव छठे से सातवें स्थान पर फिसल गए हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बीच में 9वें स्थान पर थे, लेकिन अब 10वें स्थान पर हैं. ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा को भी एक पायदान का घाटा हुआ है. वे 9वें से 10वें स्थान पर फिसल गए हैं.
टॉप-10 बल्लेबाज
1. भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल 826 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं.
2. पाकिस्तान के बाबर आजम 824 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
3. भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 791 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर हैं.
4. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 769 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं.
5. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक 760 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
6. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 750 अंक के साथ 6वें स्थान पर हैं.
7. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 745 अंक के साथ 7वें स्थान पर काबिज हैं.
8. साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसां 735 अंक के साथ 8वें स्थान पर हैं.
9. आयरलैंड के हैरी ट्रैक्टर 729 अंक के साथ 9वें स्थान पर हैं.
10. इंग्लैंड के डेविड मलान 729 अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं.
विश्व कप 2023 में विराट ने बनाए थे सबसे अधिक रन
कोहली विश्व कप 2023 में 765 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और विश्व कप के एक सीजन में सचिन तेंदुलकर (2003 में 674) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टार बल्लेबाज ने 11 पारियों में 3 शतक और 7 अर्द्धशतक लगाए. कोहली का रिकॉर्ड तोड़ 50वां एकदिवसीय शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सेमीफाइनल जीत के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में उनके आदर्श तेंदुलकर के सामने आया. कोहली ने 2017 और 2021 के बीच लगभग चार वर्षों के दौरान लगातार 1258 दिनों तक नंबर 1 रैंकिंग हासिल की थी
वनडे बॉलिंग रैंकिंग
1. केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका, 741 अंक)
2. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया, 703 अंक)
3. मोहम्मद सिराज (भारत, 699 अंक)
4. जसप्रीत बुमराह (भारत, 685 अंक)
5. एडम जंपा (ऑस्ट्रेलिया, 675 अंक)
6. राशिद खान (अफगानिस्तान, 667 अंक)
7. कुलदीप यादव (भारत, 667 अंक)
8. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड, 663 अंक)
9. शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान, 650 अंक)
10. मोहम्मद शमी (भारत, 648 अंक)
टॉप टेन ऑलराउंडर
1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश, 330 अंक)
2. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान, 297 अंक)
3. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे, 287 अंक)
4. राशिद खान (अफगानिस्तान, 265 अंक)
5. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया, 250 अंक)
6. असद वला (पपुआ न्यू गिनी, 248 अंक)
7. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड, 247 अंक)
8. जीशान मकसूद (ओमान, 235 अंक)
9. मेहदी हसन (बांग्लादेश, 224 अंक)
10. रवींद्र जड़ेजा (भारत, 222 अंक)