विराट कोहली का नाम दुनिया के बेहतरीन फील्डरों की लिस्ट में आता है. एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ विराट एक शानदार फील्डर भी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से विराट अपने फॉर्म से बाहर हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मुकाबले में विराट ने एक बेहतरीन कैच लपक कर वापस से फॉर्म में वापसी की है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने ट्रेंट बोल्ट का कैच बड़ी फुर्ती से लपका. कोहली ने शॉर्ट मिड विकेट पर बेहद तेजी से आई गेंद को ऐसे लपका कि उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा था कि उन्होंने ऐसा कर दिया.
18वें ओवर में हुआ कारनामा
ये बेहतरीन कारनामा 18वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की तेज गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने करारा प्रहार किया. इसके बाद गेंद बुलेट की तरह वापस लौटी. लेकिन कोहली ने बड़ी ही फुर्ती से गेंद लपक ली. अगर कोहली ना होते हो तो गेंद सीमा रेखा के बाहर जाकर ही रुकती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
कोहली ने शॉर्ट मिड विकेट पर गेंद को जमीन से लगभग उखाड़ते हुए लपका और बोल्ट की पारी का अंत कर दिया. बता दें कि इससे पहले 16वें ओवर में कोहली से बोल्ट का एक कैच ड्रॉप हो गया था. वो 7 गेंदों में 5 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
अब अगर मैच की बात करें तो रियान पराग ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कसी हुई गेंदबाजी के बीच नाबाद अर्धशतक जड़ा. हालांकि इसके बावजूद भी राजस्थान रॉयल्स ने अपने दिग्गज बल्लेबाजों की नाकामी के कारण 8 विकेट पर 144 रन ही बनाए. पराग ने 31 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए.