आज डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि यह 'इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का एल क्लासिको (El Classico)' है.
यह टर्म क्रिकेट-प्रेमियों के लिए भले ही नई हो लेकिन फुटबॉल में दिलचस्पी रखने वाले लोग यह टर्म सुनकर रोमांच से भर जातो हैं. क्योंकि El Classico टर्म का सीधा संबंध फुटबॉल के खेल से ही है. अब सवाल हो कि आखिर इसका मतलब क्या है.
क्या है El Classico का मतलब
ये दोनों शब्द स्पेनिश भाषा के हैं. स्पेनिश भाषा में 'क्लासिको' का मतलब होता है चिरप्रतिष्ठित. वहीं, 'एल' का इस्तेमाल स्पेनिश में वैसे होता है जैसे अंग्रेज़ी के 'द' इस्तेमाल होता है.
बात अगर इस टर्म और फुटबॉल की करें तो स्पेन के दो सबसे बड़े फुटबॉल क्लब- बार्सिलोना औऱ रियाल मैड्रिड (Real Madrid) की टीमें जब मैदान में आमने-सामने होती हैं तो इस मुकाबले को El Classico कहा जाता है. ये दोनों क्लब आज दुनिया के सबसे अमीर क्लब माने जाते हैं. दुनियाभर की निगाहें बस इसी मुकाबले पर लगी होती है.
अब देखिए IPL का El Classico
मीडिया से बातचीत करते हुए उनादकट ने बुधवार को कहा कि 21 अप्रैल को MI और CSK का मैच होगा. बाहर से देखने पर यह आईपीएल का El Classico लग सकता है. क्योंकि मुंबई और चेन्नई IPL T20 चैंपियनशिप में दो सबसे सफल टीमें हैं.
चेन्नई ने पांच आईपीएल तो मुंबई ने चार आईपीएल खिताब जीते हैं. आईपीएल की शुरुआत के बाद से मुंबई और चेन्नई 34 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. मुंबई ने जहां 20 मैच जीते हैं, वहीं सुपर किंग्स ने 14 बार जीत हासिल की है. अब देखना यह है कि इस बार कौन बाजी मारता है.