IPl Mega Auction 2025: क्रिकेट छोड़ जाना चाहता था कनाडा, पिता की एक नसीहत ने बदली जिंदगी, अब मुंबई ने करोड़ों में खरीदा, जानिए कौन हैं Naman Dhir

IPl Mega Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन में नमन धीर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा. नमन धीर एक समय क्रिकेट छोड़ कनाडा शिफ्ट होना चाहते थे. पिता की एक सलाह ने नमन धीर की जिंदगी बदल दी.

Naman Dhir IPL (Photo Cedit: Social Media)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

IPl Mega Auction 2025: भारत में अब क्रिकेट बदल गया है. वो बीते दिनों की बात हो गई जब भारतीय क्रिकेट में पैसा नहीं हुआ करता था. आईपीएल ने भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में क्रिकेट को बदल दिया है. आईपीएल सिर्फ एक खिलाड़ी का सपना पूरा नहीं करता है बल्कि एक पूरे पूरिवार की जिंदगी बदल देता है.

यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह इसके बड़े उदाहरण है. हाल ही में इस लिस्ट में नमीन धीर का नाम जुड़ गया है. नमन धीर को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा. एक समय ऐसा भी था जब नमन धीर क्रिकेट छोड़ कनाडा बसना चाहते थे.

पिती की एक नसीहत की वजह से नमन धीर रुक गए. इसके बाद नमन धीर ने कभी मुड़कर नहीं देखा. आइए नमन धीर की इनसाइड स्टोरी पर नजर डालते हैं.

कौन हैं नमन धीर?
नमन धीर एक ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं. नमन धीर घरेलू क्रिकेट में पंजाब से खेलते हैं. हाल ही वो सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले थे. आईपीएल 2024 में नमन धीर मुंबई की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. सूर्यकुमार यादव की जगह पर नमन धीर को टीम में जगह दी गई थी. नमन ने आईपीएल में 7 मैचों में 140 रन बनाए हैं. अब फिर से नमन मुंबई की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.

नाना ने दिया साथ
नमन धीर के पिता एक केमिस्ट की दुकान पर काम करते हैं. नमन के पिता नरेश बेटे को क्रिकेट में नहीं जाना चाहते थे. उनकी दो बेटियां थीं और क्रिकेट एक महंगा स्पोर्ट्स है. नमन के नाना ने नरेश को समझाया कि बेटे को क्रिकेट खेलने दिया. 

नमन के पिता ने बताया कि मेरे अनुभव में क्रिकेट एक महंगा खेल है. जब नमन ने रणजी खेलना शुरू कर दिया तब हमारे लिए ठीक हो गया. नमन के कोच ने उनका काफी साथ दिया. नमन के लिए लोगों से लड़े भी.

कनाडा होना चाहते थे शिफ्ट
दो साल पहले नमन काफी परेशान थे. नमन धीर अंडर-16 में पंजाब के लिए खेल चुके थे लेकिन उनको पहचान नहीं मिल रही थी. लगातार कोशिश के बाद रणजी ट्रॉफी के लिए नमन का सेलेक्शन नहीं हो रहा था

परेशान होकर नमन धीर ने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया. आखिर में नमन ने कनाडा की परमानेंट रेजीडेंस के लिए अप्लाई कर दिया. नमन ने बताया कि आधा पंजाब कनाडा शिफ्ट होना चाहता था. मैं भी उसमें से एक था.

पिता की सलाह
नमन ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि 2022 की शुरूआत में मैंने क्रिकेट छोड़ने का मूड बना लिया था. तब नमन के पिता ने उनको एक सलाह दी. नमन के पिता ने एक साल और क्रिकेट को देने की सलाह दी. 

पिता की इस सलाह ने नमन की जिंदगी बदल दी. उसी साल दिसंबर 2022 में नमन का चयन रणजी के लिए हो गया. नमन ने रणजी में डेब्यू किया. जब नमन का सेलेक्शन नहीं हो रहा था तब उनके पिता को लोगों के ताने मिलते थे. 

इन तानों को लेकर नमन के पिता ने बात की. नरेश ने कहा कि एक बार मैंने नमन से कहा था- जब तुमको टीवी को छक्के मारते हुए देखेंगे तो यही ताने तालियों में बदल जाएंगे.

ऑक्शन में करोड़पति
आईपील मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अपने पुराने खिलाड़ी का साथ नहीं छोड़ा. नमन के लिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई. सभी के बीच नमन के लिए लड़ाई हुई.

राजस्थान ने आखिरी बोली 3.40 करोड़ की लगाई. मुंबई इंडियंस ने नमन के लिए आरटीएम का इस्तेमाल किया. राजस्थान ने नमन धीर के लिए आखिरी बोली 5.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई. मुंबई ने इसे आरटीएम के तहत मान लिया. इस आईपीएल में नमन मुंबई से ही खेलते हुए दिखाई देंगे.

Read more!

RECOMMENDED