सातवीं बार Wimbledon 2022 जीतकर नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, अब तक कर चुके हैं 220 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई

नोवाक जोकोविच ने Wimbledon 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही वह नडाल को बाद ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

Novak Djokovic (Photo: Instagram)
निशा डागर तंवर
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • नोवाक जोकोविच ने रविवार को सातवीं बार विंबलडन जीता
  • नोवाक ने अपने करियर में 88 टूर्नामेंट जीते हैं

टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने रविवार को सातवीं बार विंबलडन जीता. फाइनल में निक किर्गियोस को हराकर एक बार फिर वह सेंटर कोर्ट के किंग बन गए. आपको बता दें कि राफेल नडाल के नाम सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. लेकिन अब विंबलडन जीतकर, जोकोविच ने इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है. 

नोवाक ने अपने करियर में 88 टूर्नामेंट जीते हैं. और अपने करियर और अन्य साधनों से इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 220 मिलियन डॉलर यानी लगभग साढे 17 अरब से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है. 

विंबलडन चैंपियन को मिले पुरस्कार राशि
विंबलडन में अपनी जीत के लिए, नोवाक को 2.5 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो 2021 की पुरस्कार राशि से ज्यादा है. बात अगर भारतीय मुद्रा में करें तो इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए नोवाक को 198,329,890 रुपए मिलेंगे. बहरहाल, अधिकांश शीर्ष खिलाड़ियों की कमाई टूर्नामेंट के बजाय एंडोर्समेंट डील्स से होती है.

150 मिलियन डॉलर से ज्यादा प्रोफेशनल कमाई
पुरस्कार राशि के मामले में, नोवाक ने टूर्नामेंट्स से 150 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमाए हैं. जिससे वह टेनिस इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 2011 में, नोवाक ने एक सीज़न में जीती गई सबसे अधिक पुरस्कार राशि का एक नया रिकॉर्ड बनाया था. जिसमें उनकी कमाई 12 मिलियन डॉलर हुई थी. 

करियर पर एक नजर 
सर्बियाई टेनिस प्लेयर जोकोविच ने 2003 में 20 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने अब तक 88 एटीपी एकल खिताब जीते हैं. जिसमें 21 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब (राफेल नडाल के बाद दूसरे नंबर पर), पांच एटीपी फाइनल खिताब और 38 एटीपी मास्टर्स खिताब शामिल हैं. 

वह सभी 9 मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं और दो बार ऐसा कर चुके हैं. जोकोविच ग्रैंड स्लैम जीतने वाले और नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले पहले और एकमात्र पुरुष सर्बियाई खिलाड़ी हैं.  वह 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भी थे. जोकोविच प्रत्येक ग्रैंड स्लैम, सभी नौ मास्टर्स और डब्ल्यूटीएफ कंपटीशन को कम से कम दो बार या अधिक जीतने वाले एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं. 

 

Read more!

RECOMMENDED