Wimbledon 2022: सोमवार से शुरू हो रहा है टेनिस का मेला! इस बार टूटेंगी कई परंपराएं, जानिए क्या होगा नया

विंबलडन 2022 में नोवाक जोकोविच(Novak Djokovic)मेन्स सिंगल में टॉप खिलाड़ी हैं, जबकि इगा स्विएटेक (Inga Switec)विंबलडन 2022 में वूमेन सिंगल में टॉप खिलाड़ी हैं.

विंबलडन 2022 के टॉप प्लेयर नोवाक जोकोविच और इगा स्विएटेक
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • Wimbledon 2022 में नोवाक जोकोविच मेन्स सिंगल में होंगे टॉप प्लेयर

साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन 2022 (Wimbledon 2022)सोमवार यानी 27 जून से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए  क्वालीफिकेशन राउंड 20 जून से ही शुरू हो गया था. इसमें दुनिया भर के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एक्शन में दिखाई देंगे.  राफेल नडाल (Rafael Nadal) और नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी.  

हालांकि, राफेल नडाल अपने करियर में कैलेंडर स्लैम पूरा नहीं कर पाए हैं. साल 2009 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन, फ्रेंच ओपन में उनका कैलेंडर स्लैम पूरा करने का सपना टूट गया था. इस बार साल 2022 में उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता फिर फ्रेंच ओपन पर कब्जा किया अब उनकी नजर इस बार ग्रैंड स्लैम में है. 

वहीं, नोवाक जोकोविच पुरुष एकल में शीर्ष वरीयता के खिलाड़ी हैं, जबकि इगा स्विएटेक (Inga Switec)विंबलडन 2022 में महिला एकल में टॉप खिलाड़ी हैं. वहीं, पहली बार अपने पूरे करियर में ग्रैंड स्लैम विंबलडन के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रोजर फेडरर नहीं खेलेंगे. 

पहली बार एक दिन का भी नहीं मिलेगा ब्रेक 

ऐसा पहली बार होता जब इस बार  ग्रैंड स्लैम विंबलडन 2022 में एक भी दिन का ब्रेक नहीं मिलेगा. पूरे 14 दिन मैच खेले जाएंगे. हमेशा से टूर्नामेंट के दौरान दो रविवार का ब्रेक दिया जाता था. हालांकि, इससे ज्यादा कमाई की उम्मीद जताई जा रही है. 

ग्रास कोर्ट पर प्रैक्टिस भी कर सकेंगे खिलाड़ी 

इस साल खिलाड़ी अपने मैच के अलावा सेंटर कोर्ट में प्रैक्टिस करने के लिए भी आ सकते हैं. इससे पहले ऐसा कभी नहीं होता था. केवल खिलाड़ियों को मैच के दौरान ही ग्रास कोर्ट में आने की अनुमति होती थी. माना जा रहा है कि इससे खिलाड़ियों को फायदा होगा.

विंबलडन 2022 ड्रॉ कब है? 

विंबलडन सिंगल्स और डबल्स ड्रॉ 24 जून शुक्रवार यानी आज है.

विंबलडन 2022 ड्रॉ किस समय शुरू होगा?

विंबलडन 2022 सिंगल्स और डबल्स ड्रॉ भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा.

कौन से टीवी चैनल विंबलडन 2022 ड्रा का प्रसारण करेंगे?

विंबलडन 2022 का ड्रॉ भारत में प्रसारित नहीं किया जाएगा.

विंबलडन 2022 ड्रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

विंबलडन 2022 ड्रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग उनके सोशल मीडिया चैनल पर उपलब्ध होगी. 

कब शुरू होगा विंबलडन 2022?

विंबलडन 2022 सोमवार, 27 जून से शुरू होगा.

विंबलडन 2022 का फाइनल कब होगा?

विंबलडन 2022 का फाइनल रविवार, 10 जुलाई को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : 


 

Read more!

RECOMMENDED