Wimbledon 2023 : टेनिस के नंबर-1 खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने पहली बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया. अल्काराज ने रविवार रात खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में सर्बिया के टेनिस स्टार और गत चैंपियन नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6(6), 6-1, 3-6, 6-4 से मात दी. 20 साल 2 महीने के हुए कार्लोस अल्कारेज का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम है. इससे पहले अल्कारेज ने 2022 में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया था.
विंबलडन जीतने वाले स्पेन के तीसरे खिलाड़ी बने अल्कारेज
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने 36 साल के नोवाक जोकोविच को हराकर इतिहास रच दिया है. राफेल नडाल को अपना आदर्श मानने वाले अल्कारेज विंबलडन मेंस सिंगल का खिताब जीतने वाले स्पेन के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले इससे पहले सेंटाना ने 1966 में और राफेल नडाल ने 2008 और 2010 में विंबलडन का खिताब जीता था. इस तरह 12 साल बाद स्पेन के किसी खिलाड़ी ने यह ग्रैंड स्लैम जीता है. कार्लोस अल्कारेज की उम्र उस वक्त महज 6 साल की थी जब जोकोविच ने 2008 में अपने करियर का पहला कोई बड़ा मैच जीता था.
अल्कारेज ने बनाए ये रिकॉर्ड
कार्लोस अल्कारेज का विंबलडन 2023 का सफर
जोकोविच का सपना टूटा
अल्कारेज ने पिछले साल नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था. अल्कारेज से मैच हारने के बाद जोकोविच का 24वां ग्रैंड स्लैम और लगातार 5वीं बार विंबलडन जीतने का सपना टूट गया है. बता दें कि जोकोविच ने अपने टेनिस करियर में अबतक 23 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.