भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पूरी तरह बदलाव के दौर से गुजर रही है.जब से राहुल द्रविड़ टीम के कोच बने हैं तब से टीम में बहुत सारे बदलाव देखे गए हैं. टीम में दो बदलाव जो सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहे हैं वो है कप्तान और ओपनर. अभी तक इस साल टीम इंडिया को आठ कप्तान मिल चुके हैं. हर सीरीज के लिए नया कप्तान नियुक्त किया जा रहा है. वहीं पिछले एक साल पर नजर डालें तो टी-20 में भारत को नौ ओपनिंग जोड़ियां मिल चुकी है. ऐसा करने से अब टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ रहा है.कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठने लगे हैं.रोहित शर्मा नियमित ओपनर है लेकिन दूसरी साइड का खिलाड़ी बदलता रहता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सभी को लगा था कि रोहित शर्मा के साथ पंत ओपनिंग के लिए उतरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.इस बार ओपनिंग करने आए सूर्यकुमार यादव.
हर सीरीज़ में नई ओपनिंग जोड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में जहां सभी को उम्मीद थी कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत या ईशान किशन में से कोई ओपनिंग करने उतरेगा, लेकिन रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे. इस फैसले से सभी हैरान रह गए. यहां तक कि ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में भी नहीं लिया गया. सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज हैं और वो अपने आप को साबित भी कर चुके हैं। इसके बावजूद बदलाव किया जा रहा है।सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में ओपनिंग करते हुए शानदार 76 रन बनाए.
इंग्लैंड में ऋषभ पंत ने की ओपनिंग
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें नंबर चार पर खिलाया गया. इस बीच सूर्यकुमार ने मध्य क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली थी और टी20 फॉर्मेट में उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर शतक भी लगाया था. बावजूद इसके उनसे ओपनिंग करवा दी गई.
राहुल की वापसी से बिगड़ेगा संतुलन
टी20 में भारत के नियमित ओपनर केएल राहुल जब टीम इंडिया में वापसी करेंगे, तब सूर्यकुमार यादव को मिडिल ऑर्डर में जाना होगा. इस लिहाज से तो पूरी तरह टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ जाएगा. आयरलैंड दौर पर दीपक हुडा ने ओपनिंग की थी. ईशान किशन इस समय बेंच पर बैठे हैं, उन्हें खिलाया जा सकता था। टीम मैनेजमेंट के दिमाग में इस समय क्या चल रहा है ये किसी को समझ नहीं आ रहा है.
पिछले 12 महीनों में T20I में भारत की ओपनिंग जोड़ी:-
1. केएल राहुल और रोहित शर्मा
2. केएल राहुल और ईशान किशन
3. रोहित शर्मा और ईशान किशन
4. ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन
5. संजू सैमसन और रोहित शर्मा
6. दीपक हुड्डा और ईशान किशन
7. ईशान किशन और संजू सैमसन
8. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत
9. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल पिछले एक साल में रोहित शर्मा और ईशान किशन के साथ ओपनिंग कर चुके हैं. रोहित शर्मा भी ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के साथ ओपन कर चुके हैं.जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन भी ओपनिंग कर चुके हैं.वहीं दीपक हुडा और संजू सैमसन के साथ भी ईशान किशन ओपनिंग कर चुके हैं.इस लिहाज से देखा जाए तो आगे भी अभी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. कई भारतीय दिग्गज इस बात पर पहले ही आपत्ति जता चुके हैं.कई लोगों का कहना है कि इससे संतुलन बिगड़ सकता है.