लखनऊ में होगा Women's T20 Challenge, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया कंफर्म, जानें तारीखें

मार्च में, बीसीसीआई ने खुलासा किया था कि संगठन 2023 में छह टीम के साथ एक पूरी महिला इंडियन प्रीमियर लीग शुरू करने पर विचार कर रहा है हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Women's T20 Challenge (Photo: Twitter)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • लखनऊ में खेला जाएगा Women's T20 Challenge
  • 2018 में हुई थी इस सीरीज की शुरूआत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि महिला टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) 2022 लखनऊ में 24 से 28 मई के बीच आयोजित किया जाएगा. 

यह टूर्नामेंट तीन टीमों के बीच होगा और यह सीरीज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेली जाएगी. 

2018 में हुई थी शुरूआत:

Women's T20 Challenge की शुरूआत 2018 में हुई थी और यह हर साल आयोजित किया जाता है. लेकिन 2021 में कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण यह नहीं हो पाया. आईपीएल सुपरनोवा टीम ने दो बार यह खिताब जीता है, जबकि आईपीएल ट्रेलब्लेज़र गत चैंपियन है. आईपीएल वेलोसिटी, 2019 में उपविजेता रहा था. 

जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना सहित कई भारतीय खिलाड़ियों और विदेशी क्रिकेटरों ने महिला आईपीएल पर अपनी राय दी थी. गांगुली का कहना है कि बीसीसीआई 2023 में एक पूर्ण महिला लीग की योजना बना रहा है. 

 

Read more!

RECOMMENDED