महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आगाज आज से होने वाला है. इस इंटरनेशनल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन रांची में हो रहा है. इस बार 6 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय महिला हॉकी टीम अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खिलाफ मैच से करेगी. यह मुकाबला शाम रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा.
6 टीमों के बीच होगा मुकाबला-
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के 7वें संस्करण का आयोजन रांची में किया जा रहा है. टूर्नामेंट के सभी मैच मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसमें एशिया की 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, जापान, थाईलैंड, रिपब्लिक ऑफ चाइना और रिपब्लिक ऑफ कोरिया शामिल हैं.
कहां देख सकते हैं मैच-
भारत में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट उपलब्ध होगी. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टूर्नामेंट के प्रसारण का अधिकार है. चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी मैचों का सीधा प्रसारण सॉन्ग स्पोर्ट्स टेन 5 टीवी चैनल पर किया जाएगा. फैंस SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.
कितनी ताकतवर है भारत की टीम-
भारतीय महिला हॉकी टीम की रैंकिंग दुनिया में 7वें नंबर पर है. जबकि एशियन हॉकी चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली टीम है. चीन ने पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता था. जबकि भारत को कांस्य पदक ही मिल पाया था. हांगझोऊ में सेमीफाइनल में चीन नें भारत को 4-0 से हराया था. अब महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का मुकाबला सोमवार को होगा.
जापान विश्व में 11वें नंबर पर काबिज है. जबकि दक्षिण कोरिया 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है. हालांकि विश्व रैंकिंग में उसका स्थान 12वां है.
थाईलैंड से भारत की पहली भिड़ंत-
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला थाईलैंड की टीम से होगा. यह मुकाबला आज रात 8 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. थाईलैंड दुनिया की 29वें नंबर की टीम है. स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश नि:शुल्क है. भारतीय टीम को अपने होम ग्राउंड में खेलने का फायदा मिल सकता है.
कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला-
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में कुल 20 मुकाबले खेले जाएंगे. उद्घाटन मुकाबला 27 अक्टूबर को शाम 4 बजे जापान और मलेशिया के बीच खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 4 नवंबर को खेले जाएंगे. जबकि कांस्य पदक के लिए 5 नवंबर को मुकाबला होगा. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को रात 8:30 बजे खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: