पुणे में चल रहे महिला टी20 चैलेंज 2022 (Women's T20 Challenge) के दूसरे मैच के दौरान वेलॉसिटी टीम की स्पिनर माया सोनावने के अनोखे गेंदबाजी एक्शन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह मैच सुपरनोवाज और वेलॉसिटी टीम के बीच खेला जा रहा था. वेलॉसिटी की अगुवाई दीप्ती कर रही हैं तो वहीं सुपरनोवा की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथ में है.
माया सोनावने ने वेलॉसिटी टीम के साथ इस सीरीज में डेब्यू किया है. मैच के दौरान सोनावने ने दो ओवर फेंके लेकिन 19 रन पर आउट हो गईं. हालांकि, उनका बॉलिंग एक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन हुआ है. जिसे देखकर फैंस को साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स की याद आ गई.
23 वर्षीय सोनावने ने सीनियर महिला टी20 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने आठ मैचों में 11 विकेट लिए. बात अगर इस मैच की करें तो दीप्ति शर्मा की वेलॉसिटी टीम ने एमसीए स्टेडियम में सुपरनोवाज को सात विकेट से हराया.