Women's T20 World Cup 2024: शुरू होने वाला है महिला टी20 वर्ल्ड कप, जानिए किस टीम में चुने गए कौनसे खिलाड़ी

Women's T20 World Cup: महिला क्रिकेट का महासमर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 पहली बार यूएई में होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पास सातवीं बार यह खिताब जीतने का मौका है जबकि भारत भी पहली बार ट्रॉफी को थामने की कोशिश करेगा. आइए जानते हैं कैसी दिखती हैं टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमें.

ICC Women's T20 World Cup Trophy
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • 3 अक्टूबर से शुरू होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप
  • 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा

महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup) का बिगुल बज चुका है. अभ्यास मैच खत्म होने के बाद अब सबको इंतजार है मुख्य टूर्नामेंट शुरू होने का. इस टूर्नामेंट में जहां ऑस्ट्रेलिया अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी, वहीं दूसरी टीमें इस मजबूत किले को भेदने की कोशिश करेंगी. 

महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए में जहां ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं. जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज मौजूद हैं. टूर्नामेंट का आयोजन यूं तो बांग्लादेश में होना था, लेकिन राजनीतिक उथल-पुथल के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा. अब तीन अक्टूबर से ये 10 टीमें टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने की जद्दोजहद में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी.  

ग्रुप ए
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फीबी लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा (उपकप्तान), सोफी मॉलिन्यू, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, तायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम.

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूज़ी बेट्स, एडेन कार्सन, इज़ी गेज़, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रैन जोनास, लेह कास्पेरेक, मेली कर, जेस कर, रोज़मेरी मायर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हैना रोवे, लिया ताहुहु.

पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस पर निर्भर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन. 
ट्रैवल रिजर्व: नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर)
ट्रैवल न करने वाले रिजर्व: रमीन शमीम, उम्म-ए-हानी

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यस्तिका भाटिया (फिटनेस पर निर्भर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस पर निर्भर), सजना सजीवन
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर.
ट्रैवल न करने वाले रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा
 

भारतीय महिला टीम एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता माधवी, नीलाक्षिका डी सिल्वा, इनोका राणावीरा, हासिनी परेरा, कविशा दिलहारी, सचिनी निसानसाला, विशमी गुणरत्ने, उदेशिका प्रबोधनी, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी, शशिनी गिम्हानी, अमा कंचना.
ट्रैवल रिजर्व: कौशिनी नुथ्यांगना

ग्रुप बी
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, शोभना मोस्तरी, राबिया, सुल्ताना खातून, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, जहांआरा आलम, दिलारा अख्तर, ताज नेहर, शाति रानी, ​​दिशा बिस्वास. 

इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नेट साइवर-ब्रंट, एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, लिन्से स्मिथ, फ्रेया केम्प , दानी गिब्सन, बेस हीथ. 

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, मिके डी रिडर, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्टा, मरिज़ाने काप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायोन. 
ट्रैवलिंग रिजर्व: मियाने स्मिट

वेस्टइंडीज: हेली मैथ्यूज (कप्तान), आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, डायंड्रा डॉटिन, शेमाइन कैंपबेल (उपकप्तान, विकेटकीपर), अश्मिनी मुनिसर, अफी फ्लेचर, स्टैफनी टेलर, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, कियाना जोसेफ, ज़ैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, नेरिसा क्राफ्टन. 


स्कॉटलैंड: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उप-कप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, अब्बी ऐटकेन-ड्रमंड, अबता मकसूद, सास्किया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज़ चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, आइल्सा लिस्टर, हन्ना राइनी, राचेल स्लेटर , कैथरीन फ़्रेज़र, ओलिविया बेल. 

Read more!

RECOMMENDED