Women's T20 World Cup 2024 IND W VS NZ W: भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती… टी-20 वर्ल्ड कप में होंगे आमने-सामने… कीवी के खिलाफ टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड, जानिए कौन पड़ेगा भारी?

Women's T20 World Cup 2024 IND W VS NZ W: महिला टी-20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup 2024) में भारत अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. मैच 4 अक्तूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में होगा. टीम इंडिया अभी तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है.

India vs New Zealand (Photo Credit :Getty Images)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला
  • भारत एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीती है

Women's T20 World Cup 2024 IND W  VS NZ W: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) शुरू हो चुका है. टीम इंडिया अपना पहला मैच न्यूजीलैंड (IND W  VS NZ W) के खिलाफ खेलेगी. भारतीय टीम जीत के साथ वर्ल्ड कप का आगाज करना चाहेगी.

भारत और न्यूजीलैंड (India Women vs New Zealand Women) का मैच 4 अक्तूबर को शाम के समय खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया ने अभी तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है. ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर का अगुवाई में टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप को अपने नाम करना चाहेगी. 

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की पहली चुनौती न्यूजीलैंड है. आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी है? कौन-सी टीम ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है.

न्यूजीलैंड वर्सेस इंडिया
भारत 2020 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी. वहीं न्यूजीलैंड के पिछले वर्ल्ड कप अच्छे नहीं गए हैं. न्यूजीलैंड शुरूआती दो टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन 2010 के बाद से फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. 

पिछले वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में टीम इंडिया मजबूत दिखाई दे रही है. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. आखिरी 5 वनडे मैचों में चार मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं वहीं इंडिया को 1 मैच में जीत मिली.

सफेद वॉल के फॉरमेट में दोनों के बीच ओवरऑल 13 मैच हुए हैं. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 9 मैच हराए हैं. वहीं भारत सिर्फ 4 मैच जीत पाया है.  कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कीवी के खिलाफ ही 103 रन की पारी खेली थी. वहीं पूरन यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं.

भारत के लिए परेशानी
हालिया परफॉरमेंस में भारतीय टीम स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रही है लेकिन कुछ चीजें हैं जो इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं. टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी फील्डिंग और फिटनेस है. फील्डिंग डिपार्टमेंट में इंडिया बहुत अच्छी नहीं है. फील्डिंग की वजह से ही भारत को एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

फील्डिंग के अलावा टीम इंडिया के लिए लोअर बैटिंग ऑर्डर का चलना भी अच्छी बात नहीं है. भारत का स्पिन बॉलिंग तो अच्छी है लेकिन पेस अटैक एक परेशानी बन सकती है. इस वर्ल्ड कप में फास्ट बॉलर का लगातार अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है.

क्या है पिच रिपोर्ट?
न्यूजीलैंड से भारत का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मैच में बारिश के कोई आसार नहीं है. ऐसे में मैच अच्छे से होगा. महिला टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस पिच पर 5 मैच हो चुके हैं.

इसमें से दो मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है. वहीं तीन मैच चेज करने वाली टीम जीती है. ये मैच कम स्कोर वाला हो सकता है. टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना अच्छा ऑप्शन है. इससे चेज करने वाली टीम को स्कोर का अंदाजा होगा. भारतीय समयानुसार, मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

इंडिया का फुल सक्वॉड:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यस्तिका भाटिया, पूजा वास्त्राकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और संजना संजीवन.

Read more!

RECOMMENDED