World Chess Championships: डी गुकेश ने रचा इतिहास, दुनिया में सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी बने

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. गुकेश नए वर्ल्ड चैंपियन बने हैं. 18 साल के इस खिलाड़ी ने 32 साल के चीनी खिलाड़ी डिंग लीरेन को 14वीं बाजी में हराकर खिताब अपने नाम लिया. गुकेश दुनिया में सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Grandmaster D Gukesh
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. गुकेश सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बने हैं. 18 साल के इस खिलाड़ी ने मौजूदा चैंपियन डिंग लीरेन को हराकर ये गौरव हासिल किया. गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी हैं. इससे पहले भारत की तरफ से विश्वनाथन आनंद आखिरी वर्ल्ड चैंपियन बने थे. डी गुकेश 18वें विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं. जैसे ही गुकेश ने डिंग लीरेन को हराया, वो भावुक हो गए. वो खुद को रोक नहीं पाए, उनकी आंखों में आंसू आ गए.

चीन के खिलाड़ी को हराकर बने चैंपियन-
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश पहली बार वर्ल्ड चेस चैंपियन बने हैं. उन्होंने इतिहास रच दिया है. गुकेश सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया है. गुकेश ने 32 साल के चीनी खिलाड़ी डिंग लीरेन को हराकर ये खिताब जीता है. गुकेश ने काले मोहरे से खेलते हुए 14वीं बाजी में चीनी खिलाड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया. दोनों के बीच मुकाबला काफी दमदार था. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. लेकिन डी गुकेश के आगे चीनी खिलाड़ी का कोई दांव नहीं चला.

गुकेश 13 बाजियों के बाद 6.5-6.5 की बराबरी पर थे. 14वीं बाजी में डिंग लीरेन सफेद मोहरों से खेल रहे थे. काले मोहरों से खेलते हुए गुकेश ने लीरेन को हराया. गुकेश ने चीन की बादशाहत खत्म की और नए वर्ल्ड चेस चैंपियन बने.

वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी-
डी गुकेश मौजूदा समय में भारत के सबसे बड़े चेस खिलाड़ी हैं. गुकेश ने विश्वनाथन आनंद के बाद फिडे वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. डी गुकेश वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. विश्वनाथन आनंद और डोम्माराजू गुकेश अलावा ये कारनामा कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है. विश्वनाथन आनंद 5 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं. उन्होंने आखिरी खिताब साल 2013 में जीता था.

सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन-
अब दुनिया को नया और सबसे युवा चैंपियन मिल गया है. डी गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन हैं. उन्होंने 18 साल की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले रूस के गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन थे. उन्होंने साल 1985 में 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीता था. उन्होंने अनातोली कार्पोव को हराया था.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED