India vs Sri Lanka Match Records: वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 55 रनों पर ढेर कर दिया. भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर विश्व कप इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई टीम को कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल सका. सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करते हुए टीम इंडिया ने मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
टॉस हारकर पहले बेंटिंंग करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से शुभगन गिल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की. शुभगन गिल ने 92 और विराट कोहली ने 88 रनों की पारी खेली. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने ताबातोड़ अंदाज में बेंटिंग की और टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. अंतिम ओवरों में रवींद्र जडेजा ने अपने बल्ले से 35 रनों का योगदान दिया, जिसके कारण टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य रखा.
भारत के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंका
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आई और पूरी टीम 20वें ओवर में ही ढेर हो गई. श्रीलंका टीम के 5 खिलाड़ियो अपना खाता भी नहीं खोल सके. इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. हम आपको इस मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से बताते हैं...
टीम इंडिया ने बनाए ये रिकॉर्ड्स